नई दिल्ली : केंद्रीय मंत्रिमंडल ने बुधवार को होमियोपैथी पर राष्ट्रीय आयोग और भारतीय चिकित्सा पद्धति पर राष्ट्रीय आयोग संबंधी विधेयक में संसदीय समिति की सिफारिश के अनुरूप संशोधन को मंजूरी दे दी.
केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावडेकर ने बताया कि प्रस्तावित संशोधन के मुताबिक अब दोनों निकायों में राज्यों और डॉक्टरों का अधिक प्रतिनिधित्व होगा. उन्होंने बताया कि संशोधन के मुताबिक राज्यों के प्रतिनिधियों की संख्या छह सदस्य से बढ़कर 10 होगी जबकि डॉक्टरों के प्रतनिधियों की संख्या छह से नौ होगी.