जयपुर : नागरिकता संशोधन कानून और एनआरसी के खिलाफ शनिवार को राजस्थान विधानसभा में संकल्प पारित किया गया है. इस कानून के खिलाफ देशभर में विरोध प्रदर्शन भी हो रहे हैं. लेकिन राजधानी जयपुर के आसलपुर गांव से एक ऐसा भी मामला सामने आया है. जहां नागरिकता संशोधन कानून और एनआरसी का समर्थन एक अनोखे तरीके से किया गया है.
आसलपुर निवासी विक्रम सिंह चंदावत का विवाह 31 जनवरी को होना है और विक्रम ने अपने शादी के कार्ड में एक अनोखे तरीके से नागरिकता संशोधन कानून और एनआरसी का समर्थन किया है. दरअसल शादी के जो कार्ड छपवाए गए हैं, उन पर लिखा गया है कि 'we strongly support CAA & NRC'.
दरअसल परिवार वालों का कहना है कि शादी के निमंत्रण पर नागरिकता संशोधन कानून समर्थन का स्लोगन छपवाकर बांटे जाएंगे, ताकि रिश्तेदारों और मित्रों को इस कानून के बारे में अधिक से अधिक जानकारी मिल सके.
शादी के कार्ड पर सीएए का समर्थन. पढ़ें- विधानसभा में रखा जाएगा CAA पर प्रस्ताव, कांग्रेस करेगी समर्थन तो भाजपा विरोध
परिवार का यह भी कहना है कि उन्हें अपने विचारों की अभिव्यक्ति का अधिकार है. इसलिए उन्होंने अपने विचारों को अन्य लोगों तक पहुंचाने का यह अनोखा तरीका अपनाया है. दूल्हे के ताऊ जी का कहना है कि जब वह घर पर शादी की तैयारियां कर रहे थे. तब उनके मन में ख्याल आया कि लोगों को एनआरसी और सीएए के बारे में समझाया जाए. साथ ही यह बताया जाए कि यह कानून किसी की नागरिकता छीनने वाला नहीं, बल्कि नागरिकता देने वाला है.