दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

सीएए विरोध से बाजारों में छाया तिरंगा, ब्रिकी बढ़ी

नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के पक्ष और विपक्ष में ज्यादातर लोग तिरंगे के साथ प्रदर्शन कर रहे हैं. इस दौरान दिल्ली के बाजारों में तिरंगे की ब्रिकी में इजाफा हो गया है. पढ़ें पूरी खबर...

etv bharat
बाजार में सजे तिरंगे.

By

Published : Dec 28, 2019, 6:02 PM IST

नई दिल्ली : देशभर में नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) को लेकर प्रदर्शन हो रहा है. कुछ प्रदर्शनकारी इसके पक्ष में हैं तो कुछ इसके विपक्ष में हैं. खास बात यह कि पक्ष हो या विपक्ष, सबके हाथ में तिरंगा दिखाई दे रहा है. प्रदर्शन का प्रमुख केंद्र दिल्ली है, जिससे दिल्ली की बाजारों में तिरंगा छाया हुआ है और यही वजह है कि तिरंगे की बिक्री में इधर बीच काफी इजाफा हुआ है.

ईटीवी भारत के संवाददाता जब दिल्ली के सदर बाजार में गए तो वहां उन्हें कई दुकानें मिलीं, जहां पर सिर्फ तिरंगे की बिक्री हो रही थी.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट.

एक दुकानदार ने बताया कि प्रदर्शन की वजह से इन दिनों में तिरंगे की बिक्री बढ़ गई है, लेकिन वह नहीं जानते कि खरीदने वाले प्रदर्शनकारी है या नहीं.

एक अन्य दुकानदार ने दावा किया कि तिरंगे की बिक्री जनवरी में गणतंत्र दिवस पर बढ़ती है, लेकिन सीएए विरोध के कारण इन दिनों इसकी बिक्री में इजाफा हुआ है.

पढ़ें :प्रेसीडेंसी विश्वविद्यालय के डीन ने CAA का किया विरोध, वीडियो वायरल

दुकानदार ने बताया कि प्रतिदिन 200-300 तिरंगा बिक जाता है, वहीं इस आंदोलन के दौरान इसकी बिक्री लगभग दोगुनी हो गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details