नई दिल्ली : नागरिकता संशोधन कानून 2019 के खिलाफ देशव्यापी विरोध प्रदर्शन के बीच पूर्वी दिल्ली से भाजपा सांसद गौतम गंभीर ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की. उन्होंने कहा कि यह कानून 'भारत विरोधी या मुस्लिम विरोधी' नहीं है.
गंभीर ने मीडिया से कहा कि सीएए नागरिकता देने के लिए है और किसी को बाहर नहीं किया जा रहा है. उन्होंने कहा, 'मैं सभी से शांति बनाए रखने के लिए अपील करना चाहूंगा. यह (कानून) भारत विरोधी या मुस्लिम विरोधी नहीं है.'
इससे पहले गंभीर ने ट्विटर पर एक वीडियो पोस्ट किया था. उसमें भी उन्होंने लोगों से शांतिपूर्वक विरोध करने का आग्रह किया और कहा था कि जिस तरह से आप सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचा रहे हैं, वह स्वीकार्य नहीं है.
गंभीर ने कहा कि किसी भी राजनीतिक दल को इसे राजनीतिक रुप से नहीं लेना चाहिए. युवाओं को उकसाना नहीं चाहिए. साथ ही उन्होंने कहा कि हमें भविष्य का निर्माण करना है और इसे बर्बाद नहीं करना है. लोगों को कानून हाथ में नहीं लेना चाहिए.