दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

विरोध के बावजूद बोली भाजपा - NRC और CAA दोनों लागू किए जाएंगे - BJP on NRC

देश भर में जारी विरोध प्रदर्शन के बीच भाजपा ने यह स्पष्ट कर दिया है कि वह देश भर में संशोधित नागरिकता कानून और एनआरसी दोनों को लागू करेगी. भाजपा कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने संवाददाताओं से कहा, 'भारत नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में जो फैसले लेता है, वो मानवतावादी और देश हित में होते हैं.'

जे पी नड्डा ( डिजाइन फोटो )
जे पी नड्डा ( डिजाइन फोटो )

By

Published : Dec 19, 2019, 4:38 PM IST

Updated : Dec 19, 2019, 9:01 PM IST

नई दिल्ली : देश के विभिन्न हिस्सों में जारी विरोध प्रदर्शन के बीच भाजपा ने गुरुवार को स्पष्ट किया कि देश में संशोधित नागरिकता कानून लागू किया जाएगा और भविष्य में एनआरसी भी लागू होगा.

भाजपा मुख्यालय में अफगानिस्तान के शरणार्थियों से भेंट के बाद पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने संवाददाताओं से कहा, 'भारत नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में जो फैसले लेता है, वो मानवतावादी और देश हित में होते हैं.'

शरणार्थियों से मिले नड्डा

उन्होंने कहा, 'मैं इस मंच से संशोधित नागरिकता कानून का विरोध करने वालों को भी स्पष्ट कहना चाहता हूं कि वो वोटबैंक की राजनीति छोड़ दें. वोटबैंक की खातिर मानवीय पक्ष का निरादर न करें.'

नड्डा ने कहा कि वह इस कानून का विरोध करने वाले नेताओं से कहना चाहते हैं कि उन्हें पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्ताए से धार्मिक प्रताड़ना के कारण यहां आए हिन्दू, जैन, बौद्ध, पारसी, ईसाई एवं सिख समुदाय के लोगों से मिलना चाहिए और देखना चाहिए कि वे किस हालात में रह रहे हैं.

पढ़ें-LIVE : सीएए के खिलाफ देश के कई हिस्सों में प्रदर्शन, हिरासत में कई प्रमुख हस्तियां

भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष ने कहा कि विरोध करने वाले देखें कि किस तरह से ये लोग 30 साल से रह रहे हैं, जहां न तो प्रमाणपत्र बनवा सकते हैं, न ही बच्चों का दाखिला करवा सकते, न मकान खरीद सकते थे और अधर में लटके हुए थे.

नड्डा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की इच्छाशक्ति के कारण संसद में नागरिकता संशोधन विधेयक पारित हो पाया, जिसके सूत्रधार गृह मंत्री अमित शाह रहे.

उन्होंने कहा, 'भारत मोदी जी के मजबूत नेतृत्व में आगे बढ़ रहा है। नागरिकता कानून भी लागू होगा और आगे चलकर एनआरसी भी लागू होगा.'

भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष ने कहा कि इस कानून के कारण बड़ी संख्या में बांग्लादेश, पाकिस्तान और अफगानिस्तान से हिंदू, सिख, बौद्ध, जैन, ईसाई और पारसी लोग जो धार्मिक प्रताड़ना के कारण भारत में शरण लेने आए थे, उन्हें नागरिकता मिलने जा रही है.

पढ़ें- CAA का विरोध : हिरासत में इतिहासकार रामचंद्र गुहा

नड्डा ने कहा कि जो सिख भाई करीब 28-30 साल पहले अफगानिस्तान से बेदखल होकर और अपने धर्म की रक्षा के लिए भारत आए थे, उन्होंने आज पार्टी कार्यालय में आकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और अमित शाह को धन्यवाद दिया और इस संदर्भ में मुझे धन्यवाद ज्ञापन सौंपा.

पढ़ें- CAA विरोध के लिए लोगों को उकसाया जा रहा है ः सूत्र

इस मौके पर एक शरणार्थी ने कहा कि उने पास नागरिकता न होने के कारण कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था, लेकिन अब उनको नागरिकता मिल गई है. इसलिए अब उनको काफी राहत मिलने वाली है.

वहीं, नागरिकता कानून को लेकर बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ विजय सोनकर शास्त्री का कहना है की पुलिस हालात सामान्य करने की कोशिशकर रही है लेकिन जब छात्र ही राजनीति से प्रेरित हो जाएंगे तो उस हालात को सामान्य कैसे किया जा सकता है.

ईटीवी भारत से बात करते विजय सोनकर

उन्होंने कहा सरकार छात्रों से बार बार अपील कर रही है.कि वह शांति बनाए रखें क्योंकि नागरिकता कानून से किसी की नागरिकता नहीं जाने वाली है यह तो राहत देने वाला कानून है उन लोगों को जो धर्म के आधार पर अत्याचार के शिकार हुए थे.

गौरतलब है कि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली सहित देश के विभिन्न हिस्सों में संशोधित नागरिकता कानून के विरोध में पिछले कुछ दिन से प्रदर्शन हो रहे हैं. मध्य दिल्ली के कुछ इलाकों में आज भी प्रदर्शन हुए. लोगों ने संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) के विरोध में मार्च निकालने की कोशिश की, जिसके बाद पुलिस ने बड़ी संख्या में प्रदर्शनकारियों को हिरासत में ले लिया.

Last Updated : Dec 19, 2019, 9:01 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details