नई दिल्ली: चुनाव आयोग ने राज्यसभा की छह सीटों के लिए उपचुनाव की घोषणा की है. आयोग ने इन चुनावों के लिए पांच जुलाई 2019 का दिन तय किया है. इसके तहत बिहार, ओडिशा और गुजरात की छह राज्यसभा सीटों के लिए उपचुनाव होना है.
निर्वाचन आयोग द्वारा जारी चुनाव कार्यक्रम के मुताबिक बिहार, ओडिशा और गुजरात से रिक्त हुई छह सीटों पर उपचुनाव होगा. इनमें से बिहार से एक, गुजरात से दो और ओडिशा से तीन सीट रिक्त हुई हैं.
बिहार से रविशंकर प्रसाद, गुजरात से अमित शाह, स्मृति ईरानी और ओडिशा से बीजद के अच्युतानंद सामांत लोकसभा के सदस्य चुने गये हैं, जबकि ओडिशा से ही राज्यसभा सदस्य प्रताप केशरी देब के विधानसभा सदस्य चुने जाने और सौम्य रंजन पटनायक के इस्तीफे की वजह से ये सीटों खाली हुई हैं.