दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

उपचुनाव: 18 राज्यों की 51 विधानसभा और 2 लोकसभा सीटों पर हुआ मतदान - By-election 2019

वोट करने आए मतदाता

By

Published : Oct 21, 2019, 8:32 AM IST

Updated : Oct 21, 2019, 11:55 PM IST

23:37 October 21

उपचुनाव : देशभर में 51 विधानसभा और दो लोकसभा सीटों पर करीब 57 फीसदी मतदान

नई दिल्ली : देश के 18 राज्यों की 51 विधानसभा सीटों और दो लोकसभा सीटों पर सोमवार को हुए उपचुनाव में करीब 57 फीसदी मतदान हुआ. मतदान शांतिपूर्ण बीता. 

निर्वाचन आयोग द्वारा रात सात बजे तक जारी आंकड़ों के अनुसार, 51 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव में करीब 56.84 फीसदी मतदान हुआ. 

भाजपा और उसके सहयोगी दलों के पास इन विधानसभा सीटों में से करीब 30 सीटें थी जबकि कांग्रेस ने 12 पर जीत दर्ज की थी। शेष सीटें क्षेत्रीय दलों के पास थीं.

इन चुनावों के लिए मतगणना 24 अक्टूबर को होगी। निर्वाचन आयोग ने कर्नाटक में 15 विधानसभा सीटों के लिए भी उपचुनाव की घोषणा की थी,  लेकिन अब उन पर दिसम्बर में चुनाव होगा.

उत्तर प्रदेश की 11 विस सीटों पर 47.05 फीसदी वोटिंग
उत्तर प्रदेश की 11 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव में शाम छह बजे मतदान समाप्त होने तक 47.05 प्रतिशत वोट पड़े. सहारनपुर जिले में गंगोह सीट पर सबसे अधिक 60.30 प्रतिशत जबकि लखनऊ (कैंट) पर सबसे कम 28.53 प्रतिशत मतदान हुआ.

केरल में तेज बारिश के बीच हुआ मतदान
केरल में मूसलाधार बारिश के बीच पांच विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हुआ. एर्नाकुलम में बारिश से जलमग्न सड़कों और कुछ मतदान केंद्रों में पानी भरने के बीच मतदाताओं ने वोट डाला.

बारिश के चलते एर्नाकुलम में सबसे कम 53.27 फीसदी मतदान हुआ. अन्य सीटों पर मतदान 66 प्रतिशत से अधिक रहा. सबसे अधिक 75.74 फीसदी मतदान अरूर सीट पर हुआ. केरल में सामान्यतः मत प्रतिशत अधिक रहता है।

अरुणाचल के खोंसा प. सीट पर सबसे ज्यादा 90 फीसदी मत पड़े
निर्वाचन आयोग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, अरुणाचल प्रदेश में खोंसा पश्चिम सीट (90 प्रतिशत) पर सबसे अधिक मतदान हुआ, छत्तीसगढ़ में नक्सल प्रभावित चित्रकोट (74 प्रतिशत), तेलंगाना के हुजुरनगर (84 प्रतिशत) और मध्य प्रदेश के झाबुआ (62 प्रतिशत) और मेघालय के शेल्ला (84.56 फीसदी) में अच्छा मतदान हुआ. इन राज्यों में एक-एक सीट पर उपचुनाव हुआ.

बिहार में 50 फीसदी से कम वोटिंग
बिहार उपचुनाव में यह आंकड़ा 49.50 प्रतिशत रहा, जहां पांच विधानसभा सीटों और समस्तीपुर लोकसभा सीट पर उपचुनाव हुआ. महाराष्ट्र में सतारा लोकसभा सीट पर उपचुनाव में 60 प्रतिशत से अधिक मतदान हुआ. असम में चार विधानसभा सीटों पर उपचुनाव में 75.69 प्रतिशत वोट पड़े.

अन्य उत्तरी राज्यों में हिमाचल प्रदेश में पच्छाद और धर्मशाला सीटों पर औसत 70 प्रतिशत मतदान हुआ जबकि पंजाब में चार विधानसभा सीटों फगवाड़ा (आरक्षित), जलालाबाद, दाख और मुकेरियां पर उपचुनाव में 60 फीसदी मतदान हुआ. राजस्थान में मंडावा और खींवसर विधानसभा सीटों पर 66 प्रतिशत मतदान हुआ.

गुजरात में छह विधानसभा सीटों पर औसतन 51 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया. अंतिम आंकड़ों की अभी पुष्टि होनी बाकी है.

तमिलनाडु में कांग्रेस सांसद वसंत कुमार गिरफ्तार
तमिलनाडु में विक्रवांदी और नांगुनेरी विधानसभा सीट पर अन्नाद्रमुक और द्रमुक के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिला. इन सीटों पर क्रमश: 84.36 प्रतिशत और 66.10 प्रतिशत मतदान हुआ.

नांगुनेरी में मतदान के दौरान कथित तौर पर ठहरने के लिए कांग्रेस सांसद एच वसंतकुमार को गिरफ्तार कर लिया गया. उन्हें बाद में एक अदालत में पेश किया गया, जहां से जमानत पर रिहा कर दिया गया. वसंतकुमार के लोकसभा में चुने जाने पर इस सीट से इस्तीफे के बाद ही यहां उपचुनाव कराना पड़ा.

दूसरी ओर, पुडुचेरी में कामराज नगर में करीब 70 फीसदी मतदान हुआ. सिक्किम में मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग ने पोकलोक कामरांग विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ा. पूर्वोत्तर राज्य में तीन सीटों पर उपचुनाव में 70 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया. भारतीय फुटबाल टीम के पूर्व कप्तान भाईचुंग भूटिया भी गंगटोक से हमरो सिक्किम पार्टी (एचएसपी) के टिकट पर चुनावी मैदान में हैं.
 

23:34 October 21

उप्र उपचुनाव में 47. 05 प्रतिशत मतदान

उत्तर प्रदेश में विधानसभा की 11 सीटों पर उपचुनाव में मतदान शाम 6 बजे तक 47. 05 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया. सबसे ज्यादा 60. 30 प्रतिशत मतदान सहारनपुर के गंगोह तथा सबसे कम मतदान 28. 53 फीसद लखनऊ के कैंट विधानसभा क्षेत्र में हुआ. बड़ी संख्या में मतदान करने में गंगोह विधानसभा क्षेत्र के लोग सबसे अव्वल रहे, सबसे कम मतदान लखनऊ कैंट में हुआ.

गंगोह में सुबह सात बजे मतदान शुरू होने के समय जो जोश देखने को मिला, वह शाम छह बजे तक जारी रहा. हालांकि बीते दो विधानसभा चुनाव 2012 और 2017 की तुलना में यहां भी मतदान प्रतिशत में गिरावट दर्ज हुई. जबकि मतदान में लखनऊ कैंट सबसे फिसड्डी रहा. यहां सुबह से ही मतदाताओं में उदासीनता देखने को मिल रही थी. बीते दो विधानसभा चुनाव की तुलना में यहां काफी कम मतदान हुआ. इसके अलावा गोविंदपुर और इगलास के मतदाताओं की भी उपचुनाव में बेरुखी नजर आई.

संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी रत्नेश सिंह ने बताया कि गंगोह में 60़ 30 प्रतिशत, रामपुर में 44 प्रतिशत, इगलास में 36़ 20 प्रतिशत, लखनऊ कैंटोनमेंट में 28़ 53 प्रतिशत, गोविंदनगर में 32़ 60 प्रतिशत, मानिकपुर में 52़10 प्रतिशत, प्रतापगढ़ में 44 प्रतिशत, जैदपुर में 58 प्रतिशत, जलालपुर में 58़ 80 प्रतिशत, बलहा में 52 प्रतिशत तथा घोसी में 51 प्रतिशत मतदान हुआ.

इससे पहले 2012 में गंगोह में 72़ 22 और 2017 में 71़92 प्रतिशत, रामपुर में क्रमश: 54़ 55 और 56़ 16 प्रतिशत, इगलास में 61़ 72 और 64़ 88 प्रतिशत, लखनऊ कैंटोनमेंट में 50़ 56 और 50़ 77 प्रतिशत, गोविंदनगर में क्रमश: 49़ 21 और 52़ 48 प्रतिशत, मानिकपुर में क्रमश: 60़ 18 और 59़ 44 प्रतिशत, प्रतापगढ़ में 55़ 27 और 55़ 56 प्रतिशत, जैदपुर में 66़ 34 और 69़ 71 प्रतिशत, जलालपुर में 61़ 70 और 62़ 55 प्रतिशत, बलहा में 60़ 97 और 57़ 83 प्रतिशत तथा घोसी में 56़ 59 और 58़ 67 प्रतिशत मतदान हुआ. इस तरह एक भी सीट ऐसी नहीं है, जिसमें विधानसभा चुनाव की तुलना में उपचुनाव में ज्यादा मतदान हुआ हो.

संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि किटिकल बूथों पर सतर्क दृष्टि रखने के लिए 429 बूथों पर वेबकास्टिंग भी कराई गई. 5435 ईवीएम की कंट्रोल यूनिट, 5435 बैलट यूनिट तथा 5888 वीवीपैट तैयार किए गए. उपचुनाव में कुल 4529 मतदेय स्थल तथा 2307 मतदान केंद्र बनाए गए. मतदान पर सतर्क ²ष्टि रखने के लिए आयोग ने 11 सामान्य प्रेक्षक तथा 11 व्यय प्रेक्षक तैनात किए. इसके अतिरिक्त 337 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 60 जोनल मजिस्ट्रेट, 471 स्टैटिक मजिस्ट्रेट तथा 520 माइकोऑब्जर्वर भी तैनात किए गए.

20:26 October 21

यूपी की 6 सीटों पर 47% मतदान

यूपी उपचुनाव से जुड़ी जानकारी.

यूपी की 6 सीटों पर कुल 47% मतदान हुआ है. पिछली बार 2017 में इन सीटों में कुल मतदान प्रतिशत 60% था. इस बार के आंकड़े थोड़ा निराशाजनक रहे हैं. 

18:34 October 21

पुडुचेरी सीट पर पांच बजे तक मतदान प्रतिशत

पुडुचेरी सीट पर पांच बजे तक 66.95 प्रतिशत लोगों ने मतदान किया. चुनाव संपन्न.

18:31 October 21

गुजरात की छह विधानसभा सीटों पर मतदान खत्म

गुजरात की छह विधानसभा सीटों पर उपचुनाव खत्म. कुल 50 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है.

18:15 October 21

हिमाचल में मतदान खत्म

हिमाचल के धर्मशाला में 64.63 और पच्छाद में 71.64 प्रतिशत मतदान हुआ. मतदान खत्म हो चुका है.

17:44 October 21

राजस्थान में 5 बजे तक मतदान प्रतिशत

राजस्थान की दो विधानसभा सीटों पर 5 बजे तक मतदान प्रतिशत सामने आ चुके हैं. खींवसर में 60.36% और मनदावा में 67.20% मतदान हुआ है.

17:43 October 21

छत्तीसगढ़ में 5 बजे तक कुल मतदान प्रतिशत

छत्तीसगढ़ में 5 बजे तक कुल मतदान प्रतिशत 74.39 है. चित्रकूट विधानसभा सीट पर मतदान जारी है. 

17:21 October 21

चित्रकूट विधानसभा सीट पर चार बजे तक 69.85% मतदान

मतदान के लिए कतार में खड़े लोग.

छत्तीसगढ़ में चार बजे तक 69.85% लोगों ने वोट डाले हैं. छत्तीसगढ़ की चित्रकूट विधानसभा सीट पर उपचुनाव जारी हैं. संवेदनशील क्षेत्र होते हुए भी वोटिंग शांतिपूर्ण ढंग से जारी है. लोग घरों से बाहर आकर अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं. हर वर्ग वोट जालने के लिए उत्साहित है.वहीं, महिलाओं में भी खासा उत्साह देखने को मिल रहा है.

17:21 October 21

अरुणाचल प्रदेश में 89.2% लोगों ने डाले वोट

अरुणाचल प्रदेश में 89.2% लोगों ने डाले वोट

अरुणाचल प्रदेश में 3 बजे तक उपचुनाव में 89.2% लोगों ने अपने मतों का प्रयोग किया. अरुणाचल प्रदेश की पश्चिमी खोनसा विधानसभा सीच पर चुनाव हो रहा है.   

17:12 October 21

उत्तर प्रदेश में 3 बजे तक 36.90% वोट

वोट डालने पहुंता दिव्यांग मतदाता.

उत्तर प्रदेश में 3 बजे तक कुल 36.90 प्रतिशत लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. कई दिव्यांग और उम्रदराज लोग भी वोट डालने पहुंचे. अभी मतदान प्रक्रिया जारी है. कई क्षेत्रों में शुरुआती दौर में ईवीएम में गड़बड़ी पाई गई, जिसके चलते मतदाताओं को निराशा का समना करना पड़. इसके साथ ही कुछ पोलिंग बूथ पर गड़बड़ियों की शिकायत भी सामने आई हैं. बता दें, उत्तर प्रदेश की कुल 11 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव जारी है.

17:06 October 21

छत्तीसगढ़ की चित्रकूट विधानसभा सीट पर तीन बजे तक 64.14% मतदान

कतार में खड़ी महिलाएं.

छत्तीसगढ़ में तीन बजे तक 64.14% लोगों ने वोट डाले हैं. छत्तीसगढ़ की चित्रकूट विधानसभा सीट पर उपचुनाव हो रहे हैं. संवेदनशील क्षेत्र होते हुए भी वोटिंग शांतिपूर्ण ढंग से जारी है. लोग घरों से बाहर आकर अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं.

16:34 October 21

तेलंगाना की हुजुर नगर विधानसभा सीट पर उपचुनाव जारी

तेलंगाना में हुजुर नगर विधानसभा सीट पर उपचुनाव हो रहा है. दोपहर एक बजे तक क्षेत्र में 53.89 प्रतिशत मतदान हुआ था. चुनाव आयोग ने कहा कि 15 निर्दलीय सहित 28 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं.

चुनाव आयोग ने बताया कि इस विधानसभा क्षेत्र में कुल 2,36,842 मतदाता हैं, जिनके लिए 302 मतदान केंद्र बनाये गए हैं. कुल मतदान केंद्रों में 79 संवेदनशील हैं और इनकी सुरक्षा के लिए 2500 पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है. 

16:10 October 21

बहराइच की बलहा विधानसभा सीट पर 106 साल के हर्ष सिंह ने दिया वोट

106 साल के हर्ष सिंह ने दिया वोट.

उत्तर प्रदेश की बहराइच की बलहा विधानसभा सीट पर 106 साल के हर्ष सिंह ने वोट दिया. इस उम्र में हर्ष सिंह का मतदान के प्रति सजग होना लोगों के लिए संदेश स्वरूप है. लोगों के लिए हर्ष सिंह प्रेरणा स्रोत हैं 

16:05 October 21

हिमाचल प्रदेश की धर्मशाला विधानसभा सीट पर तीन बजे तक मतदान प्रतिशत

मतदान अब अपने अंतिम चरण में है. वहीं बात करें हिमाचल प्रदेश की धर्मशाला विधानसभा सीट की तो तीन बजे तक 52.18 प्रतिशत मतदान हुआ है. अब भी मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करने पहुंच रहे हैं. 

14:39 October 21

रामपुर में मतदान के दौरान गड़बड़ी की शिकायत, पुलिस ने तीन बीएलओ को हिरासत में लिया

पुलिस ने तीन बीएलओ को हिरासत में लिया

उत्तर प्रदेश के रामपुर में जिलाधिकारी ने 3 बीएलओ को हिरासत में लिया है. इस दौरान काफी हड़कंप मच गया. हादी इंटर कॉलेज स्कूल से 3 बीएलओ, जिन को जिलाधिकारी ने हिरासत में लिया है उनसे पूछताछ जारी है. दरअसल, जिलाीधिकारी को एक बूथ पर गड़बड़ी की शिकायत मिली थी. बता दें कि उत्तर प्रदेश में आज 11 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए मतदान हो रहा है.

13:54 October 21

हिमाचल प्रदेश में 105 वर्षीय बुजुर्ग अमर चंद ने किया मतदान

105 वर्षीय बुजुर्ग ने किया मतदान

हिमाचल में दो विधानसभा सीटों, पच्छाद और धर्मशाला में मतदान जारी है. दोपहर एक बजे तक धर्मशाला में  37.32% और पच्छाद में 43.58 % मतदान हुआ है. इस दौरान राजगढ़ में 105 वर्षीय बुजुर्ग अमर चंद ने भी वोट डाल कर युवाओं को मतदान के लिए प्रेरित किया.

13:41 October 21

पुडुचेरी में दोपहर एक बजे तक 42.7 प्रतिशत मतदान

पुडुचेरी विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए मतदान जारी है. यहां अब तक 42.7% मतदान हुआ है.

13:36 October 21

असम में मतदान के लिए पहुंची 107 वर्षीय महिला को पोलिंग टीम ने किया सम्मानित

पोलिंग करनी पहुंची महिला

असम उपचुनाव के लिए हो रहे मतदान के दौरान 107 वर्षीय सुमित्रा राय ने मतदान किया. उन्हें कामरंग मतदान केंद्र, सिक्कीम के सबसे पुराने मतदाता होने के नाते पोलिंग टीम ने सम्मानित किया.

13:23 October 21

पंजाब में चार विधानसभा सीटों पर मतदान जारी

मतदान करने आए लोग

पंजाब की चार विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए मतदान जारी है, जिन चार विधानसभा सीटों पर मतदान हो रहा है उनमें फगवाड़ा (रिजर्व), जलालाबाद, दखा और मुकेरियां शामिल हैं.
अब तक मिली जानकारी के अनुसार, फगवाडा सीट पर 28.31 प्रतिशत मतदान हुआ है, जबकि मुकरैन में 36.94 प्रतिशत, दखा में 39.19 प्रतिशत और जलालाबाद में 44.3 प्रतिशत मतदान हुआ है.

12:51 October 21

गुजरात में अब तक कुल 20 प्रतिशत मतदान

गुजरात में छह विधानसभा सीटों पर मतदान जारी है. खबर मिलने तक यहां दोपहर 12 बजे तक 20 प्रतिशत मतदान हुआ है. सबसे अधिक 20.33 प्रतिशत मतदान थराद में हुआ है, जबकि राधनपुर में 18.70 प्रतिशत, खेरालू में 11.88 प्रतिशत, बायड में 19.44 प्रतिशत, अमराईवाड़ी में 12.70 प्रतिशत और लुनवाड़ा में 16.57 प्रतिशत मतदान हुआ है.

12:47 October 21

उत्तर प्रदेश की 11 सीटों पर अब तक करीब 19 प्रतिशत मतदान

उत्तर प्रदेश की 11 विधानसभा सीटों पर सुबह सात बजे से मतदान जारी है. यहां अब तक कुल 19.14% मतदान हुआ है. अभी तक  बलहा (बहराइच) सीट पर 21 प्रतिशत, घोसी (मऊ) सीट पर 22 प्रतिशत, प्रतापगढ़ सीट पर 19 प्रतिशत, लखनऊ सीट पर 9.40 प्रतिशत, गोविंदनगर (कानपुर) में 14 प्रतिशत, अम्बेडकरनगर में 21.40 प्रतिशत, जैदपुर (बाराबंकी) 23 प्रतिशत, चित्रकूट 18.70 प्रतिशत सहारनपुर 30.40 प्रतिशत,इगलास (अलीगढ़) 16.20प्रतिशत और  रामपुर सदर सीट पर15.48 प्रतिशत मतदान हुआ है.

12:21 October 21

ओडिशा में 100 वर्षीय महिला ने किया मतदान

100 वर्षीय महिला ने किया मतदान

तेलंगाना की हुजूरनगर विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए बनाए गए 302 मतदान केंद्रों पर मतदान जारी है. मतदान के दौरान किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए पुलिस ने सभी सुरक्षा उपाय किए है. सीआई स्तर के अधिकारी निर्वाचन क्षेत्र के सभी 79 महत्वपूर्ण मतदान केंद्रों में स्थिति की सीधे निगरानी कर रहे हैं.

आधिकारिक सूचना के अनुसार, जीपीआरएस सुविधा वाले 100 पुलिस वाहनों को किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयार रहने को कहा गया है.

12:11 October 21

तेलंगाना में कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान जारी

18 राज्यों की 51 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए मतदान जारी है. अब तक मिली जानकारी के अनुसार इन 51 सीटों पर अभी तक कुल 19.45 प्रतिशत मतदान हुआ है. खबर लिखे जाने तक अरूणाचल प्रदेश में 24 प्रतिशत, असम में 31.19 प्रतिशत, बिहार में 16.94 प्रतिशत, गुजरात में 12.38 प्रतिशत, हिमाचल प्रदेश में 7.86, केरल में 15.58, मध्य प्रदेश में 24.76, मेघालय में 22.72, ओडिशा में 25.70, पंजाब में 23.58, राजस्थान में 22.57, सिक्किम में 27.23 प्रतिशत और तमिलनाडु में 24.98 प्रतिशत मतदान हुआ है.

11:56 October 21

इन राज्यों में अब तक हुआ 19.45 प्रतिशत मतदान

हिमाचल प्रदेश की दो विधानसभा सीटों पर मतदान जारी है. सूचना मिलने तक धर्मशाला में 21.81 प्रतिशत और पच्छाद में 26.59 प्रतिशत हुआ मतदान हुआ है.

11:50 October 21

हिमाचल प्रदेश की दो सीटों पर मतदान जारी

हिमाचल प्रदेश में मतदान

असम की चार विधानसभा सीटों पर मतदान जारी है. इन चारों सीटों पर अब तक सोनारी सीट पर 44.7 प्रतिशत, रंगपारा में 58.7 प्रतिशत जोनिया में 50.63 प्रतिशत और रतबाड़ी में 57.82 प्रतिशत मतदान हुआ है.

11:41 October 21

असम विधानसभा उपचुनाव के लिए मतदान जारी

मध्य प्रदेश के झाबुआ विधानसभा सीट पर अब तक 24 प्रतिशत मतदान हुआ.

11:35 October 21

झाबुआ विधानसभा सीट पर अब तक 24 प्रतिशत मतदान

असम में चार विधानसभा सीटों के उपचुनाव के लिए हो रहे मतदान के पहले दो घंटे में 12% मतदान हुआ है. भाजपा और कांग्रेस ने चारों सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं. कुल 20 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं.

11:05 October 21

असम में चार विधानसभा सीटों पर अब तक 12 प्रतिशत मतदान

असम में मतदान जारी

 सिक्किम में विधानसभा के तीन निर्वाचन क्षेत्रों में उप-चुनाव के लिए मतदान जारी. सिक्किम के मुख्यमंत्री और सत्तारूढ़ सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा के अध्यक्ष प्रेम सिंह तमांग पोकलोक-कामरंग क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे हैं.

10:56 October 21

सिक्किम में तीन विधानसभा सीटों पर मतदान जारी, सीएम तमांग मैदान में

सिक्किम में मतदान

 तमिलनाडू के राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित ने पश्चिम नागपुर निर्वाचन क्षेत्र के मतदान केंद्र पर किया मतदान

10:55 October 21

तमिलनाडू के राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित ने किया मतदान

राज्यपाल ने किया मतदान

भारी बारिश के बीच केरल की पांच विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए मतदान जारी. लोग मतदान केंद्र तक पहुंच कर अपने मतों का प्रयोग कर रहे हैं. 

10:39 October 21

तेज बारिश के बीच केरल की पांच विधानसभा सीटों पर मतदान जारी

केरल में मतदान

छत्तीसगढ़ की नक्सल प्रभावित चित्रकोट विधानसभा सीट और बस्तर विधानसभा सीट पर कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान जारी है.

10:30 October 21

छत्तीसगढ़ की दो विधानसभा सीटों पर मतदान

मध्य प्रदेश की झबुआ विधानसभा सीट पर अब तक 15 प्रतिशत मतदान हुआ है. इस बीच कांग्रेस नेता कांतिलाल भूरिया ने मतदान केंद्र पहुंच कर मतदान किया.

10:12 October 21

कांतिलाल भूरिया ने किया मतदान

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की 11 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव चल रहा है. सभी 11 सीटों पर सुबह सात बजे मतदान शुरू हो गया. 
सुबह नौ बजे तक हुए मतदान का प्रतिशत-
बलहा (बहराइच)- 11%
घोसी (मऊ)- 9%
प्रतापगढ़- 11%
लखनऊ- 3.7%
गोविंदनगर (कानपुर)- 5.5%
जलालपुर (अम्बेडकरनगर)- 10%
जैदपुर (बाराबंकी)- 9%
मानिकपुर (चित्रकूट)- 7.5%
गंगोह (सहारनपुर)- 11%
इगलास (अलीगढ़)- 9%
रामपुर सदर- 6%

बाराबंकी के जैदपुर विधानसभा सीट के नूर मोहम्मद इंटर कॉलेज में बने बूथ संख्या 178 पर ईवीएम खराब हो गया है. बता दें कि अभी तक बूथ संख्या 178 पर वोटिंग शुरू नहीं कराई जा सकी है.

10:09 October 21

उत्तरप्रदेश की 11 विधानसभा सीटों पर मतदान जारी

गुजरात की छह विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए मतदान जारी है. लोग बढ़-चढ़ कर मतदाम की प्रक्रिया में हिस्सा लेने पहुंच रहे हैं. 

10:06 October 21

गुजरात की छह विधानसभा सीटों पर मतदान जारी

बिहार की किशनगंज विधानसभा उपचुनाव सीट पर मतदान जारी, जिला प्रशासन ने चुनाव को निष्पक्ष और शांतिपूर्ण वातावरण में चुनाव संपन्न कराने का दावा किया है.

09:59 October 21

किशनगंज विधानसभा उपचुनाव सीट पर मतदान जारी

किशनगंज में मतदान

उत्तर प्रदेश की बलहा विधानसभा सीट पर मतदान शुरू हो गया है, लेकिन शुरुआती दौर में मतदान स्थलों पर सन्नाटा पसरा हुआ है. अभि तक मतदान केंद्र पर लोग नहीं पहुंच रहे हैं. 

09:47 October 21

राजस्थान की दो विधानसभा सीटों पर मतदान जारी

मतदाता

तमिलनाडु की विक्रवंडी और नांगुनेरी विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए मतदान शुरू हो गया. धीरे-धीरे लोग मतदान केंद्र पहुंच रहे हैं और अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं. 

09:32 October 21

बिहार में शुरुआती मतदान धीमा

बिहार में मतदान

उत्तर प्रदेश के गोविंदनगर विधानसभा उपचुनाव ठीक समय पर शुरू हुआ है. सुबह से ही मतदान के लिए लोग आने लगे हैं. वोटरों में काफी उत्साह दखने को मिल रहा है. 

09:17 October 21

उत्तर प्रदेश की बलहा विधानसभा सीट पर मतदान शुरू

उत्तर प्रदेश की बालह सीट पर मतदान

बिहार की समस्तीपुर लोकसभा सीट और 6 विधानसभा सीटों पर मतदान जारी. लोग अपने घरों से निकल कर मतदान केंद्र पहुंच रहे हैं. 

09:14 October 21

तमिलनाडु की विक्रवंडी और नांगुनेरी विधानसभा सीट पर मतदान

मतदान करने आए लोग

नई दिल्ली : महाराष्ट्र व हरियाणा विधानसभाओं के अलावा 18 राज्यों की 51 विधानसभा सीटों पर आज वोटिंग है. राज्यों के कई स्थानों में वोटिंग शुरू हो गई है.  इन 51 सीटों में से भाजपा और उसके सहयोगी दलों के पास करीब 30 सीटें हैं, जबकि कांग्रेस ने 12 सीटें जीती थीं और बाकी क्षेत्रीय दलों के पास गई थीं.

भाजपा शासित उत्तर प्रदेश की 11 सीटों, गुजरात की छह सीटों, बिहार की पांच, असम की चार और हिमाचल प्रदेश तथा तमिलनाडु की दो-दो विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हो रहा है.

अन्य राज्यों में, जहां उपचुनाव हो रहे हैं, पंजाब की चार सीटें, केरल की पांच, सिक्किम की तीन, राजस्थान की दो और अरुणाचल प्रदेश, मध्यप्रदेश, ओडिशा, छत्तीसगढ़, पुडुचेरी, मेघालय और तेलंगाना की एक-एक विधानसभा सीटें शामिल हैं.

उत्तर प्रदेश में होने वाले उपचुनाव में चतुष्कोणीय मुकाबले की संभावना है क्योंकि भाजपा, बसपा, सपा और कांग्रेस ने सभी 11 सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारे हैं. पूर्व में इन सीटों में से आठ सीटें भाजपा और एक सीट भाजपा की सहयोगी अपना दल (सोनेलाल) के पास थीं.

कांग्रेस राजस्थान में भाजपा और उसके सहयोगी दल आरएलपी से दो सीटें झटककर अपने बहुमत को मजबूत करने की उम्मीद कर रही है. राजस्थान की 200 विधानसभा सीटों में से कांग्रेस के पास 106 सीटें हैं, जिसमें वे छह विधायक शामिल हैं, जो हाल ही में बसपा छोड़कर उसमें शामिल हुए थे.

तमिलनाडु की विक्रवांदी और की नंगुनेरी विधानसभा सीटों पर अन्नाद्रमुक और द्रमुक के बीच रोचक मुकाबला है.

सिक्किम के मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग पोकलोक कामरान विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं, जो कि उन तीन सीटों में से एक जहां राज्य में उपचुनाव हो रहा है. तमांग अका गोलाय सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा (एसकेएम) के अध्यक्ष हैं जिसने भाजपा के साथ गठबंधन किया है.

भारतीय फुटबॉल टीम के पूर्व कप्तान बाईचुंग भूटिया गंगटोक से हमरो सिक्किम पार्टी (एचएसपी) के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं.

छत्तसीगढ़ की नक्सल प्रभावित बस्तर जिले की चित्रकूट (सुरक्षित) विधानसभा सीट पर छह उम्मीदवार मैदान में हैं. यह सीट कांग्रेस विधायक दीपक बैज के लोकसभा के लिए चुने जाने के बाद खाली हुई थी.

09:01 October 21

उत्तर प्रदेश की गोविंदनगर विधानसभा सीट पर मतदान शुरू

गोविंदनगर में मतदान करने आए लोग

नई दिल्ली : महाराष्ट्र व हरियाणा विधानसभाओं के अलावा 18 राज्यों की 51 विधानसभा सीटों पर आज वोटिंग है. राज्यों के कई स्थानों में वोटिंग शुरू हो गई है.  इन 51 सीटों में से भाजपा और उसके सहयोगी दलों के पास करीब 30 सीटें हैं, जबकि कांग्रेस ने 12 सीटें जीती थीं और बाकी क्षेत्रीय दलों के पास गई थीं.

भाजपा शासित उत्तर प्रदेश की 11 सीटों, गुजरात की छह सीटों, बिहार की पांच, असम की चार और हिमाचल प्रदेश तथा तमिलनाडु की दो-दो विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हो रहा है.

अन्य राज्यों में, जहां उपचुनाव हो रहे हैं, पंजाब की चार सीटें, केरल की पांच, सिक्किम की तीन, राजस्थान की दो और अरुणाचल प्रदेश, मध्यप्रदेश, ओडिशा, छत्तीसगढ़, पुडुचेरी, मेघालय और तेलंगाना की एक-एक विधानसभा सीटें शामिल हैं.

उत्तर प्रदेश में होने वाले उपचुनाव में चतुष्कोणीय मुकाबले की संभावना है क्योंकि भाजपा, बसपा, सपा और कांग्रेस ने सभी 11 सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारे हैं. पूर्व में इन सीटों में से आठ सीटें भाजपा और एक सीट भाजपा की सहयोगी अपना दल (सोनेलाल) के पास थीं.

कांग्रेस राजस्थान में भाजपा और उसके सहयोगी दल आरएलपी से दो सीटें झटककर अपने बहुमत को मजबूत करने की उम्मीद कर रही है. राजस्थान की 200 विधानसभा सीटों में से कांग्रेस के पास 106 सीटें हैं, जिसमें वे छह विधायक शामिल हैं, जो हाल ही में बसपा छोड़कर उसमें शामिल हुए थे.

तमिलनाडु की विक्रवांदी और की नंगुनेरी विधानसभा सीटों पर अन्नाद्रमुक और द्रमुक के बीच रोचक मुकाबला है.

सिक्किम के मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग पोकलोक कामरान विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं, जो कि उन तीन सीटों में से एक जहां राज्य में उपचुनाव हो रहा है. तमांग अका गोलाय सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा (एसकेएम) के अध्यक्ष हैं जिसने भाजपा के साथ गठबंधन किया है.

भारतीय फुटबॉल टीम के पूर्व कप्तान बाईचुंग भूटिया गंगटोक से हमरो सिक्किम पार्टी (एचएसपी) के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं.

छत्तसीगढ़ की नक्सल प्रभावित बस्तर जिले की चित्रकूट (सुरक्षित) विधानसभा सीट पर छह उम्मीदवार मैदान में हैं. यह सीट कांग्रेस विधायक दीपक बैज के लोकसभा के लिए चुने जाने के बाद खाली हुई थी.

08:08 October 21

बिहार की समस्तीपुर लोकसभा सीट 6 विधानसभा सीटों पर मतदान जारी

नई दिल्ली : महाराष्ट्र व हरियाणा विधानसभाओं के अलावा 18 राज्यों की 51 विधानसभा सीटों पर आज वोटिंग है. राज्यों के कई स्थानों में वोटिंग शुरू हो गई है.  इन 51 सीटों में से भाजपा और उसके सहयोगी दलों के पास करीब 30 सीटें हैं, जबकि कांग्रेस ने 12 सीटें जीती थीं और बाकी क्षेत्रीय दलों के पास गई थीं.

भाजपा शासित उत्तर प्रदेश की 11 सीटों, गुजरात की छह सीटों, बिहार की पांच, असम की चार और हिमाचल प्रदेश तथा तमिलनाडु की दो-दो विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हो रहा है.

अन्य राज्यों में, जहां उपचुनाव हो रहे हैं, पंजाब की चार सीटें, केरल की पांच, सिक्किम की तीन, राजस्थान की दो और अरुणाचल प्रदेश, मध्यप्रदेश, ओडिशा, छत्तीसगढ़, पुडुचेरी, मेघालय और तेलंगाना की एक-एक विधानसभा सीटें शामिल हैं.

उत्तर प्रदेश में होने वाले उपचुनाव में चतुष्कोणीय मुकाबले की संभावना है क्योंकि भाजपा, बसपा, सपा और कांग्रेस ने सभी 11 सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारे हैं. पूर्व में इन सीटों में से आठ सीटें भाजपा और एक सीट भाजपा की सहयोगी अपना दल (सोनेलाल) के पास थीं.

कांग्रेस राजस्थान में भाजपा और उसके सहयोगी दल आरएलपी से दो सीटें झटककर अपने बहुमत को मजबूत करने की उम्मीद कर रही है. राजस्थान की 200 विधानसभा सीटों में से कांग्रेस के पास 106 सीटें हैं, जिसमें वे छह विधायक शामिल हैं, जो हाल ही में बसपा छोड़कर उसमें शामिल हुए थे.

तमिलनाडु की विक्रवांदी और की नंगुनेरी विधानसभा सीटों पर अन्नाद्रमुक और द्रमुक के बीच रोचक मुकाबला है.

सिक्किम के मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग पोकलोक कामरान विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं, जो कि उन तीन सीटों में से एक जहां राज्य में उपचुनाव हो रहा है. तमांग अका गोलाय सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा (एसकेएम) के अध्यक्ष हैं जिसने भाजपा के साथ गठबंधन किया है.

भारतीय फुटबॉल टीम के पूर्व कप्तान बाईचुंग भूटिया गंगटोक से हमरो सिक्किम पार्टी (एचएसपी) के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं.

छत्तसीगढ़ की नक्सल प्रभावित बस्तर जिले की चित्रकूट (सुरक्षित) विधानसभा सीट पर छह उम्मीदवार मैदान में हैं. यह सीट कांग्रेस विधायक दीपक बैज के लोकसभा के लिए चुने जाने के बाद खाली हुई थी.

08:05 October 21

उपचुनाव Update: 18 राज्यों की 51 विधानसभा और 2 लोकसभा सीटों पर मतदान जारी

नई दिल्ली : महाराष्ट्र व हरियाणा विधानसभाओं के अलावा 18 राज्यों की 51 विधानसभा सीटों पर आज वोटिंग है. राज्यों के कई स्थानों में वोटिंग शुरू हो गई है.  इन 51 सीटों में से भाजपा और उसके सहयोगी दलों के पास करीब 30 सीटें हैं, जबकि कांग्रेस ने 12 सीटें जीती थीं और बाकी क्षेत्रीय दलों के पास गई थीं.

भाजपा शासित उत्तर प्रदेश की 11 सीटों, गुजरात की छह सीटों, बिहार की पांच, असम की चार और हिमाचल प्रदेश तथा तमिलनाडु की दो-दो विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हो रहा है.

अन्य राज्यों में, जहां उपचुनाव हो रहे हैं, पंजाब की चार सीटें, केरल की पांच, सिक्किम की तीन, राजस्थान की दो और अरुणाचल प्रदेश, मध्यप्रदेश, ओडिशा, छत्तीसगढ़, पुडुचेरी, मेघालय और तेलंगाना की एक-एक विधानसभा सीटें शामिल हैं.

उत्तर प्रदेश में होने वाले उपचुनाव में चतुष्कोणीय मुकाबले की संभावना है क्योंकि भाजपा, बसपा, सपा और कांग्रेस ने सभी 11 सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारे हैं. पूर्व में इन सीटों में से आठ सीटें भाजपा और एक सीट भाजपा की सहयोगी अपना दल (सोनेलाल) के पास थीं.

कांग्रेस राजस्थान में भाजपा और उसके सहयोगी दल आरएलपी से दो सीटें झटककर अपने बहुमत को मजबूत करने की उम्मीद कर रही है. राजस्थान की 200 विधानसभा सीटों में से कांग्रेस के पास 106 सीटें हैं, जिसमें वे छह विधायक शामिल हैं, जो हाल ही में बसपा छोड़कर उसमें शामिल हुए थे.

तमिलनाडु की विक्रवांदी और की नंगुनेरी विधानसभा सीटों पर अन्नाद्रमुक और द्रमुक के बीच रोचक मुकाबला है.

सिक्किम के मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग पोकलोक कामरान विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं, जो कि उन तीन सीटों में से एक जहां राज्य में उपचुनाव हो रहा है. तमांग अका गोलाय सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा (एसकेएम) के अध्यक्ष हैं जिसने भाजपा के साथ गठबंधन किया है.

भारतीय फुटबॉल टीम के पूर्व कप्तान बाईचुंग भूटिया गंगटोक से हमरो सिक्किम पार्टी (एचएसपी) के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं.

छत्तसीगढ़ की नक्सल प्रभावित बस्तर जिले की चित्रकूट (सुरक्षित) विधानसभा सीट पर छह उम्मीदवार मैदान में हैं. यह सीट कांग्रेस विधायक दीपक बैज के लोकसभा के लिए चुने जाने के बाद खाली हुई थी.

Last Updated : Oct 21, 2019, 11:55 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details