श्रीनगर: बकरीद का त्योहार 12 अगस्त को मनाया जाना है. इसी बीच जम्मू-कश्मीर में कुछ व्यवसायी परेशानी का सामना कर रहे हैं. उनका कहना है कि उन्हें भेड़-बकरियों के खरीदार मिलने में परेशानी हो रही है.
ईटीवी भारत से बात करते हुए स्थानीय विक्रेता उमर ने बताया कि इलाके में प्रशानिक पाबंदियों के कारण उन्हें खरीदार मिलने में दिक्कतें हो रही हैं. कर्फ्यू के कारण लोग घरों से नहीं निकल रहे हैं.