दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

जम्मू-कश्मीर : बकरीद की तैयारी फीकी, व्यवसायियों को नहीं मिल रहे खरीदार - बकरीद का त्योहार

बीते 6 अगस्त को भारत सरकार ने जम्मू-कश्मीर को केंद्र शासित प्रदेश बनाने का फैसला लिया है. संसद से विधेयक पास होने के बाद घाटी में एहतियात के तौर पर कई बंदिशें लगाई गई हैं. जानें क्या हैं घाटी के ताजा हालात

श्रीनगर में बकरीद की तैयारी

By

Published : Aug 9, 2019, 4:16 PM IST

Updated : Aug 9, 2019, 6:51 PM IST

श्रीनगर: बकरीद का त्योहार 12 अगस्त को मनाया जाना है. इसी बीच जम्मू-कश्मीर में कुछ व्यवसायी परेशानी का सामना कर रहे हैं. उनका कहना है कि उन्हें भेड़-बकरियों के खरीदार मिलने में परेशानी हो रही है.

ईटीवी भारत से बात करते हुए स्थानीय विक्रेता उमर ने बताया कि इलाके में प्रशानिक पाबंदियों के कारण उन्हें खरीदार मिलने में दिक्कतें हो रही हैं. कर्फ्यू के कारण लोग घरों से नहीं निकल रहे हैं.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

एक अन्य व्यापारी जुबैर अहमद ने बताया कि करोड़ों रुपये के जानवर लाए हैं, बिकने में परेशानी हो रही है.

इलाके के अस्पताल में भी हालात सामान्य नहीं हैं. जानवरों के खाने के लिए कुछ मिल नहीं रहा है, इसलिए इनकी मौत हो रही है.

Last Updated : Aug 9, 2019, 6:51 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details