दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

दिवंगत पत्नी से प्यार में पति ने किया ऐसा काम, अब हर पल होगी सामने - पत्नी की मूर्ति का निर्माण

तमिलनाडु के एक व्यापारी ने अपनी दिवंगत पत्नी की याद में मूर्ति बनवाई है. व्यापारी का नाम सेधुरमन है जो मदुरै के रहने वाले हैं. पत्नी के गुजरने के एक महीने बाद उन्होंने उसकी याद में इस स्कल्पचर को बनवाया है. इस मूर्ति के जरिए सेधुरमन ने पत्नी के गुजर जाने के बाद जिंदगी में आए खालीपन को भरने की कोशिश की है.

-Maduari Businessman sculpted statue
पत्नी की याद में बनवाई मूर्ति

By

Published : Sep 12, 2020, 4:39 PM IST

Updated : Sep 12, 2020, 6:21 PM IST

मदुरै : समाज में अक्सर महान व्यक्तियों के जाने के बाद उनकी यादों को जिंदा रखने के लिए उनकी प्रतिमा बनवाई जाती है. लेकिन, तमिलनाडु के मदुरै में एक व्यापारी ने अपनी पत्नी की यादों को जिंदा रखने और अपने प्यार का इजहार करने के लिए उसकी मूर्ति का निर्माण करवाया है.

पत्नी की याद में करवाया मूर्ति का निर्मण

दरअसल, मदुरै के जाने-माने व्यवसायी सेधुरमन की पत्नी पिचाईमानी अम्मल ने आठ अगस्त को उनका साथ छोड़ दिया था. जिसके बाद वह अपनी पत्नी से हमेशा के लिए दूर हो गए फिर क्या था उन्होंने अपने प्यार की याद में मदुरै के प्रसन्न मूर्तिकार से अपनी पत्नी की मूर्ति डिजाइन कराई और पुण्यतिथि के 30वें दिन सेधुरमन ने पत्नी की मूर्ति की पूजा भी की.

पढ़ें -राखी के लिए पीएम मोदी ने चिट्ठी भेजकर दीपा का जताया आभार

आपने समाज में कई ऐसे किस्से सुने होंगे जहां एक पति ने अपनी पत्नी को मार दिया या जला दिया. ऐसे में मदुरै के व्यापारी सेधुरमन ने अपनी पत्नी के जाने के बाद उसकी मूर्ति का निर्माण कर समाज में पत्नी वर्ग को नई जगह दी है. अपने प्यार को जिंदा रखने के लिए समाज में एक संदेश दिया है जो काबिले तारीफ है.

Last Updated : Sep 12, 2020, 6:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details