सैन फ्रांसिस्को: गूगल ने बिजनेस मैसेजेस को मैप्स और सर्च के जोड़ने का फैसला किया है. इसकी मदद से व्यपारियों को सीधे अपने ग्राहकों से जुड़ने में मदद मिलेगी.
गूगल ने अपने बयान में कहा कि यह सुविधा मोबाइल वेबसाइट पर भी उपलब्ध होगी. इससे ग्राहर सीधे व्यवसायों या व्यापारियों से जुड़ सकेंगे. कंपनी ने कहा कि पिछले साल की तुलना में दो गुना व्यवसाय ग्राहकों से जुड़ने के लिए गूगल मैसेज का प्रयोग कर रहे हैं.
कोविड-19 महामारी के दौरान MyGov.in इस सुविधा का लाभ उठाने वालों में सबसे आगे थी. यह वेबसाइट महामारी से जुड़े लाइव सवालों का जवाब देती है.