दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

महाराष्ट्र सरकार ने कोटा भेजी 71 बसें, 2100 छात्रों को लाया जाएगा वापस

कोटा की कोचिंग संस्थानों में पढ़ रहे महाराष्ट्र के बच्चों को निकालने के लिए बसें भेज दी गई हैं. ऐसी 71 बसें देर रात को कोटा पहुंच गई हैं. यह बसें गुरुवार को दोपहर बाद महाराष्ट्र के अलग-अलग जिलों की तरफ रवाना होंगी.

घटनास्थल की तस्वीर
घटनास्थल की तस्वीर

By

Published : Apr 30, 2020, 2:23 PM IST

कोटा : महाराष्ट्र सरकार ने भी अन्य राज्यों की तरह कोटा की कोचिंग संस्थानों में पढ़ रहे महाराष्ट्र के बच्चों को निकालने के लिए बसें भेजी हैं. यह बसें दोपहर में महाराष्ट्र के अलग-अलग जिलों में रहने वाले 2100 बच्चों को लेकर कोटा से निकलेंगी.

इन बसों को झालावाड़ रोड होटल कंट्री इन के नजदीक, जवाहर नगर पेट्रोल पंप के पास और लैंडमार्क सिटी कुन्हाड़ी से रवाना किया जाएगा. इन बसों को कोटा से छह अलग-अलग जोन में डिवाइड करके भेजा जाएगा. जिनमें मुंबई, पुणे, नासिक, औरंगाबाद, नागपुर और अमरावती शामिल हैं.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

जानकारी के अनुसार मुंबई और पुणे के बच्चों को अपह्रान तीन बजे रिपोर्टिंग करनी होगी. इसके अलावा नासिक और औरंगाबाद जोन के बच्चों को अपह्रान चार बजे रिपोर्टिंग के लिए आना होगा. वहीं नागपुर और अमरावती जोन के बच्चों को अपह्रान पांच बजे रिपोर्टिंग करनी होगी.

महाराष्ट्र सरकार से कोचिंग छात्रों को लेने आई हुई बसों को लैंडमार्क सिटी कुन्हाड़ी में रोजगार उत्थान ठेला फुटकर सेवा समिति ने सैनिटाइज किया है. इस कार्य में 140 लीटर सोडियम हाइपोक्लोराइट का छिड़काव किया गया.

बीते 24 घंटे सिनेमा जगत के लिए दुखदायी, कैंसर ने लीं दो जानें

इन छह जोन में जाएंगे बच्चे-

  • मुंबई वाली बसों में पालघर, रायगढ़, रत्नागिरी, सिंधुदुर्ग और ठाणे के बच्चों को भेजा जाएगा.
  • पुणे की बसों में कोल्हापुर, पुणे, सांगली, सातारा और सोलापुर के बच्चों और उनके पेरेंट्स जाएंगे.
  • नासिक की बसों में अहमदनगर, धुले, जलगांव, नासिक और नंदूबार जिले वासियों की वापसी होगी.
  • औरंगाबाद की बसों में बीड़, जलाना, लातूर, नांदेड़, उस्मानाबाद, परभणी और हिंगोली वाले जाएंगे.
  • नागपुर की बसों में भंडारा, चंद्रपुर, नागपुर, वर्धा गोंदिया और गढ़चिरौली के लोगों की वापसी होगी.
  • अमरावती की बसों में अकोला, बुलढाणा, यवतमाल और वाशिम के बच्चे वापस जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details