दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

दो सड़क हादसों में 14 प्रवासी मजदूरों की मौत, 50 से ज्यादा घायल - migrants dead in Mp

उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश में हुए सड़क हादसों में 14 प्रवासी मजदूरों की मौत हो गई. इन हादसों में 50 से ज्यादा लोग घायल हैं. पहला हादसा उत्तर प्रदेश में हुआ, जिसमें छह मजदूरों की मौत हो गई. दूसरा हादसा मध्य प्रदेश के गुना जिले में हुआ जिसमें आठ मजदूरों की मौत हो गई.

bus ran over migrants
रोडवेज बस

By

Published : May 14, 2020, 8:24 AM IST

Updated : May 14, 2020, 10:54 AM IST

लखनऊ/भोपाल : दो अलग-अलग सड़क हादसों में आज सुबह 14 प्रवासी मजदूरों की मौत हो गई. यह हादसे उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर मध्य प्रदेश के गुना जिले में हुए.

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में छह प्रवासी मजदूरों की दर्दनाक मौत हो गई. वह मुजफ्फरनगर-सहारनपुर राजमार्ग पर पैदल चल रहे थे, जब रोडवेज की एक बस ने उन्हें कुचल दिया. घटना देर रात हुई.

सहारनपुर की ओर से बिहार के गोपालगंज पैदल जा रहे यह सभी मजदूर. हादसे में चार मजदूर घायल हो गए हैं. सभी को मेरठ रेफर कर दिया गया है. कोतवाली पुलिस ने बस सहित ड्राइवर को हिरासत में लिया है.

बस ने मजदूरों को कुचला

मध्य प्रदेश के गुना जिले में हुए भीषण सड़क हादसे में आठ मजदूरों की मौत हो गई. हादसे में 50 से ज्यादा मजदूर घायल हैं. जानकारी के अनुसार यह भीषण दुर्घटना रात दो बजे के करीब की है. कंटेनर और बस की टक्कर से यह हादसा हुआ. यह लोग कंटेनर में सवार होकर महाराष्ट्र से उत्तर प्रदेश अपने घर जा रहे थे.

इन मजदूरों को जब प्रशासन से कोई मदद नहीं मिली तो उन्होंने स्वयं एक ट्रक को ती हजार रुपए प्रति मजदूर की दर से किराए पर लिया. हादसे में शिकार हुए सभी मजदूर उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं. हादसे की सूचना मिलते ही कैंट थाना पुलिस ने सभी घायलों को तत्काल जिला अस्पताल में भर्ती कराया.

मध्य प्रदेश में मजदूरों की मौत

बताया जा रहा है कि, सामने से आ रही बस में भी 40 मजदूर सवार थे, जिसमें सभी को हल्की चोटें आई हैं. टक्कर इतनी जबरदस्त की मजदूरों को संभलने का मौका ही नहीं मिला. विरान सड़क पर अचानक से चीख-पुकार मच गई. कई मजदूर अपने परिवार के साथ सवार थे. घटना के बारे में पुलिस ने इनके परिजनों को जानकारी दे दी है. गुना के तमाम अधिकारी जिला अस्पताल पहुंचकर घटना की जानकारी ले रहे हैं.

पढ़ें-कुलगाम में आतंकियों और सुरक्षाबलों की बीच मुठभेड़ जारी

Last Updated : May 14, 2020, 10:54 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details