रतलाम: जिले के रोला गांव में उस समय हड़कंप मच गया, जब यात्रियों से भरी एक बस उफनते नाले में उतर गई. इस दौरान बस नाले के पानी में पूरी तरह से डूब गई. हादसे के समय बस में लगभग 25 यात्री सवार थे. हालांकि ग्रामीणों की सूझबूझ से बड़ा हादसा होने से टल गया. ग्रामीणों ने तत्पर्ता दिखाते हुए तुरंत यात्रियों को बस निकला.
बताया जा रहा है कि रतलाम से मंदसौर के बीच चलने वाली यात्री बस रोला गांव के पास पुलियां में गड्ढो की वजह से गहरे पानी में उतर गई थी. गनीमत रही की इस हादसे में सभी यात्री बाहर निकाल लिए गए.