दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

अहमदाबाद में अखबारनगर ब्रिज के अंडरपास में दीवार से भिड़ी यात्री बस, पांच घायल - road accident

अहमदाबाद में अखबारनगर ब्रिज के अंडरपास में दीवार से भिड़ी यात्री बस, पांच घायल. सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

ब्रिज के अंडरपास में दीवार से भिड़ी यात्री बस
ब्रिज के अंडरपास में दीवार से भिड़ी यात्री बस

By

Published : Dec 9, 2020, 3:58 PM IST

Updated : Dec 10, 2020, 10:28 AM IST

अहमदाबाद: गुजरात के अहमदाबाद में अखबारनगर ब्रिज के अंडरपास की दीवार से एक यात्री बस टकरा गई. घटना में पांच लोग घायल हो गए हैं. टक्कर इतनी जोरदार थी कि बीएआरटीसी बस के दो टुकड़े हो गए.

मौके पर मौजूद लोगों ने यात्रियों को बस से निकालने में मदद की. सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घायलों में बस चालक भी शामिल है.

दुर्घटनाग्रस्त बस

जानकारी के मुताबिक बस अखबारनगर ब्रिज के अंडरपास से गुजर रही थी तभी एक बाइक सवार उसके सामने आ गया, जिससे यह हादसा हुआ.

गुजरात में सड़क हादसा

राहत की बात यह है कि हादसा भीषण था लेकिन किसी की जान नहीं गई. गौर हो कि हादसे के समय बस में ज्यादा लोग सवार नहीं थे.

अहमदाबाद में अखबारनगर ब्रिज के अंडरपास में दीवार से भिड़ी यात्री बस
Last Updated : Dec 10, 2020, 10:28 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details