दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

गुजरात के इस युवक ने बनाई बुलेट बाइक एम्बुलेंस - bike ambulance in ahmedabad

देश में कई ऐसे गांव हैं, जहां आज भी चार पहिया वाहन नहीं जा सकता. ऐसे ही कुछ गांव राजस्थान में हैं, जहां लोगों को तबीयत खराब होने पर एम्बुलेंस उपलब्ध नहीं कराई जा सकती क्योंकि यहां की सड़कें खराब है. समय पर इलाज न मिलने के कारण कई लोगों को मौत हो जाती है. इसी बीच अहमदाबाद के एक युवक ने बुलेट बाइक एम्बुलेंस का निर्माण किया है. आइए जानते हैं इस विशेष एम्बुलेंस के बारे में....

bike ambulance in ahmedabad
बुलेट बाइक ऐम्बुलेंस

By

Published : Jul 5, 2020, 11:11 PM IST

अहमदाबाद : गुजरात के शाहपुर के रहने वाले एक युवक ने राजस्थान के एक व्यापारी की मांग पर बुलेट बाइक एम्बुलेंस का निर्माण किया है.

राजस्थान के एक व्यवसायी ने कहा कि राजस्थान के कुछ गांवों में एम्बुलेंस लोगों को इलाज के समय पर नहीं पहुंच पाती क्योंकि यहां पक्की सड़कें नहीं हैं और चार पहिया एम्बुलेंस गांवों के अंदर नहीं जा सकती थी.

बुलेट बाइक एम्बुलेंस की डिजाइन उपेंद्र चौहान ने की है. वह बुलेट मोटर साइकिल के साथ एक कार एम्बुलेंस सुविधाओं के साथ दो-पहिया एम्बुलेंस का निर्माण भी करते हैं.

युवक ने बनाई बुलेट बाइक एम्बुलेंस.

उपेंद्र चौहान ने दोनों एम्बुलेंस को राजस्थान के उस व्यापारी के पास भेजा जाएगा, जिसके बाद राजस्थान का व्यापारी इसका परीक्षण करेगा. इसके बाद उपेंद्र चौहान को राजस्थान का व्यापारी और अधिक बाइक बुलेट एम्बुलेंस बनाने का आदेश दे सकता है.

ईटीवी भारत के साथ एक बातचीत के दौरान उपेंद्र ने कहा कि वह लंबे समय तक लोगों की मदद करने के कई विचारों के साथ आए थे, जिनमें से पहला यह था कि वाहन के बगल में एक एम्बुलेंस सुविधा कैसे विकसित की जाए.

यह भी पढ़ें- गाजियाबाद : मोमबत्ती कारखाने में विस्फोट, सात की मौत, चार घायल

उन्होंने कहा कि इस बुलेट बाइक एम्बुलेंस से लोगों को समय पर अस्पताल भेजने में मदद मिलेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details