दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

बुलबुल चक्रवात से 23,811 करोड़ रुपये का नुकसान :  पश्चिम बंगाल सरकार

पश्चिम बंगाल को चक्रवात बुलबुल के चलते भारी तबाही झेलनी पड़ी है. केंद्र सरकार को सौंपी गयी एक रिपोर्ट में कहा गया कि बुलबुल चक्रवात से 23,811 करोड़ रुपय का नुकसान हुआ है.

बुलबुल चक्रवात से हुई तबाही

By

Published : Nov 17, 2019, 8:39 AM IST

Updated : Nov 17, 2019, 3:48 PM IST

कोलकाता : पश्चिम बंगाल में चक्रवात ‘बुलबुल’ से 23,811 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है और तीन जिलों में लगभग 35 लाख लोग प्रभावित हुए. राज्य सरकार द्वारा चक्रवात ‘बुलबुल’ से हुए नुकसान के संबंध में शनिवार को केंद्र सरकार की एक टीम को सौंपी एक रिपोर्ट में ऐसा कहा गया है.

केंद्रीय दल के सदस्यों को पश्चिम बंगाल के मुख्य सचिव राजीव सिन्हा के साथ सचिवालय में एक बैठक के दौरान यह रिपोर्ट सौंपी गयी और अलग से एक रिपोर्ट केंद्र सरकार को भेजी जाएगी.

दल के सदस्यों ने शनिवार को राज्य सरकार के अधिकारियों से मुलाकात की. एक दिन पहले उन्होंने नुकसान का आकलन करने के लिए चक्रवात प्रभावित उत्तरी और दक्षिणी 24 परगना तथा पूर्वी मिदनापुर जिलों का दौरा किया था.

पढ़ें- ओडिशा में चक्रवात बुलबुल से प्रभावित क्षेत्रों में क्षति का आकलन करेगा केंद्रीय दल

एक वरिष्ठ अधिकारी ने रिपोर्ट के हवाले से कहा, 'राज्य को बुलबुल चक्रवात से प्रभावित तीन जिलों में कुल 23,811 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है, जहां 35 लाख लोग सीधे तौर पर प्रभावित हुए हैं. चक्रवात में 5,17,535 घर तबाह हो गये.'

Last Updated : Nov 17, 2019, 3:48 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details