नई दिल्ली/नोएडा: राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा के सेक्टर 11 में एक बिल्डिंग के धराशायी होने की खबर सामने आई है. रेस्कयू अभियान शुरू हो गया है. थाना सेक्टर 24 क्षेत्र के एफ ब्लॉक के 62 में चल रहे निर्माण के दौरान अचानक बिल्डिंग गिर जाने से मालवे में चार से पांच मजदूरों के दबे होने की सूचना है. फिलहाल सभी को निकाल लिया गया है. घटना में कुल 05 व्यक्तियों को रेस्क्यू किया गया है. जिनमें से दो व्यक्तियों को मृत घोषित कर दिया गया है. वहीं तीन व्यक्ति घायल है.
निर्माण कार्य के दौरान गिरी बिल्डिंग
नोएडा के सेक्टर 11 स्थित एफ 62 केवल बनाने की फैक्ट्री है इस समय निर्माण कार्य चल रहा था और काम बंद था. निर्माण कार्य में लगे करीब 5 मजदूर उस समय दब गए जब अचानक बिल्डिंग का आगे का हिस्सा गिर पड़ा. घटना की जानकारी पाने पर मौके पर रेस्क्यू टीम फायर बिग्रेड एंबुलेंस और पुलिसकर्मी पहुंचे और कड़ी मशक्कत के बाद मजदूरों को निकाला गया है. जिसमें 3 मजदूर घायल अवस्था में निकाले गए. वहीं 2 मजदूरों को अचेत हालत में निकाला गया है. जिसे उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया.
रेस्क्यू में लगे फायर अधिकारी का कहना है कि निर्माण के दौरान शटरिंग गिरी जिसके बाद यह हादसा हुआ है. मलबे में दबे मजदूरों को निकाल लिया गया है. अब कोई भी मजदूर मलबे में दबा हुआ नहीं है. इसके साथ ही जो मलवा पड़ा हुआ है उसे हटाने का कार्य किया जा रहा है. फिलहाल इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई.