नई दिल्ली: दक्षिण दिल्ली के चितरंजन पार्क इलाके में रविवार को गिरी निर्माणाधीन इमारत के मलबे में फंसे एक व्यक्ति को निकाल लिया गया है, जबकि दमकल कर्मी दूसरे व्यक्ति की तलाश कर रहे हैं.
दमकल विभाग ने बताया कि अपराह्न दो बजकर 13 मिनट पर इमारत गिरने की सूचना मिली जिसके तुरंत बाद दमकल की पांच गाड़ियां घटनास्थल पर भेजी गईं.
यह पूरी घटना दिल्ली के सीआर पार्क के ई-ब्लॉक की है. जहां पर एक निर्माणाधीन बिल्डिंग में बेसमेंट का कार्य हो रहा था. घायल निकले मजदूरों को अस्पताल पहुंचाया गया. वहीं एक मजदूर के अब भी दबे होने की बात कही जा रही है. इसके बचाव के लिए कार्य जारी है. मौके पर सिविल डिफेंस फायर और पुलिस सहित कई एजेंसियों के द्वारा बचाव कार्य चलाया जा रहा है.