दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

दिल्ली में निर्माणाधीन इमारत गिरी, मलबे में दबे दो लोगों में एक को बचाया गया - दिल्ली में निर्माणाधीन इमारत गिरी

दिल्ली के सीआर पार्क में निमार्णधीन इमारत गिरने से तीन मजदूर दबे गये. इन में से दो मजदूरों को बाहर निकाल लिया गया है जबकि एक मजदूर के लिए बचाव कार्य जारी है. जानें विस्तार से...

etv bharat
दिल्ली में निर्माणाधीन इमारत गिरी

By

Published : Feb 16, 2020, 8:22 PM IST

Updated : Mar 1, 2020, 1:32 PM IST

नई दिल्ली: दक्षिण दिल्ली के चितरंजन पार्क इलाके में रविवार को गिरी निर्माणाधीन इमारत के मलबे में फंसे एक व्यक्ति को निकाल लिया गया है, जबकि दमकल कर्मी दूसरे व्यक्ति की तलाश कर रहे हैं.

दमकल विभाग ने बताया कि अपराह्न दो बजकर 13 मिनट पर इमारत गिरने की सूचना मिली जिसके तुरंत बाद दमकल की पांच गाड़ियां घटनास्थल पर भेजी गईं.

सीआर पार्क में निमार्णधीन इमारत गिरा

यह पूरी घटना दिल्ली के सीआर पार्क के ई-ब्लॉक की है. जहां पर एक निर्माणाधीन बिल्डिंग में बेसमेंट का कार्य हो रहा था. घायल निकले मजदूरों को अस्पताल पहुंचाया गया. वहीं एक मजदूर के अब भी दबे होने की बात कही जा रही है. इसके बचाव के लिए कार्य जारी है. मौके पर सिविल डिफेंस फायर और पुलिस सहित कई एजेंसियों के द्वारा बचाव कार्य चलाया जा रहा है.

इसे भी पढे़ं-जम्मू में इमारत गिरी, तीन दमकलकर्मियों की मौत

दमकल विभाग के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि मलबे से निकाले गए व्यक्ति को अस्पताल ले जाया गया है. उसकी पहचान तपन मंडल के रूप में की गई है. वह पश्चिम बंगाल का रहने वाला है.

उन्होंने बताया कि बचाव एवं राहत कार्य जारी है.

Last Updated : Mar 1, 2020, 1:32 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details