बीजापुर : कांकेर, बस्तर और बीजापुर राज्य के नक्सल प्रभावित जिले हैं. यहां नक्सलियों को डर हर वक्त बना रहा है. वहीं बीजापुर के लोगों पर नक्सलियों के साथ ही एक दूसरा आतंक भी छाया है. इस दिनों जंगली भैंसों ने यहां आतंक मचा रखा है.
नक्सल क्षेत्र में जंगली भैंसे का आतंक, अधिकारी ने साध रखी है चुप्पी - बीजापुर
जंगली भैंसे का आतंक ने लोगों को जीना मोहाल कर रखा है. लोग भैंसे के दहशत से बाहर निकलने से कतरा रहे हैं. वहीं प्रशासन इस समस्या पर चुप्पी साध रखा है.
दरअसल, जिले से 35 किलोमीटर दूर आवापल्ली और इलमिडी के बीच जंगली भैंस का काफी डर है. यहां के लोगों को रोज मर्रा के काम के लिए शहर की ओर जाना पड़ता है. इसके कारण उन्हें उन इलाकों से गुजरना पड़ता है, जहां जंगली भैंसों का प्रभाव है. इस कारण लोग शरह की तरफ जाने से कतरा रहे हैं.
इस समस्या पर जब लोगों से बातचीत की गई तो उनका कहना कि इसकी जानकारी विभागीय अधिकारी को दी गई है और उन्होंने इस समस्या से जल्द निपटारे की बात कही है. ये जवाब तो ग्रामीणों ने दिया, लेकिन जब मीडिया से बात करने की बारी आई तो अधिकारी कुछ भी कहने से कतरा रहे हैं.