नई दिल्ली : ससंद में बजट सत्र का दूसरा चरण आज से शुरू होगा. सत्र का पहला चरण संशोधित नागरिकता कानून के खिलाफ देशव्यापी प्रदर्शन के बीच हुआ था. दूसरा चरण शुरू होने से पहले विपक्षी दलों ने दिल्ली हिंसा को लेकर सत्र को स्थगित करने का प्रस्ताव पारित किया है.
प्रस्ताव पारित करने वालों मेंकांग्रेस, तृणमूल कांग्रेस, मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी, भारतीय काम्युनिस्ट पार्टी, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी और डीएमके शामिल हैं. इस सत्र में कांग्रेस पार्टी केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के इस्तीफे की मांग करेगी, जिससे इस सत्र में हंगामे के आसार हैं.
कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी ने रविवार को अपने बयान में कहा कि उनकी पार्टी गृहमंत्री शाह के इस्तीफे की मांग करेगी. बता दें कि राजधानी के उत्तर पूर्वी क्षेत्र में हुई हिंसा में 46 लोगों की मौत हो गई थी. 250 से ज्यादा लोगों के घायल होने के साथ करोड़ों की संपत्ति का नुकसान हुआ था.
चौधरी ने कहा कि वह संसद में दिल्ली हिंसा के मुद्दे को उठाएंगे और केंद्र सरकार को बेनकाब करेंगे. उन्होंने सरकार पर आरोप लागते हुए कहा कि दिल्ली हिंसा उनकी देख-रेख में हुई और वह पश्चिम बंगाल में भी वैसा ही माहौल बना रहे हैं.
उन्होंने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि वह देश को धर्म के आधार पर बांट रहे हैं. पूरा देश सांप्रदायिक दांगों की आग में जल रहा है और वह (भाजपा) जहां भी जाते हैं जहर उगलते हैं.