दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

बजट सत्र : राज्यसभा की कार्यवाही गुरुवार तक के लिए स्थगित - संसद का बजट सत्र

बजट सत्र राज्य सभा कार्यवाही
बजट सत्र राज्य सभा कार्यवाही

By

Published : Feb 3, 2021, 9:10 AM IST

Updated : Feb 3, 2021, 3:33 PM IST

14:06 February 03

राज्य सभा की कार्यवाही कल सुबह नौ बजे तक के लिए स्थगित हो गई है. 

14:03 February 03

जेडीयू सांसद ने किया कृषि कानूनों का समर्थन

बिहार से जेडीयू सांसद चंद्र प्रसाद सिंह ने कृषि कानूनों का समर्थन किया. उन्होंने बिहार से एपीएमसी को खत्म किए जाने के फायदे गिनाते हुए कानूनों का समर्थन किया. 

12:50 February 03

गणतंत्र दिवस हिंसा की जांच की मांग 

बीजेडी सांसद प्रसन्न आचार्य ने गणतंत्र दिवस पर लाल किले की हिंसा के मामले में सुप्रीम कोर्ट के मौजूदा जज की निगरानी में जांच कराने की मांग की. 

11:48 February 03

थरूर के खिलाफ राजद्रोह पर बोले आजाद

किसानों और जवानों को लेकर बोले आजाद

आजाद ने 26 जनवरी के दिन हुई हिंसा की कड़े शब्दों में निंदा की. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस सांसद शशि थरूर के खिलाफ राजद्रोह के मामले का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा कि अगर वे देशद्रोही हैं, तो हम भी देशद्रोही हैं. 

11:45 February 03

'पगड़ी संभाल जट्टा'

गुलाम नबी आजाद ने किसानों के मुद्दे पर बोलते हुए भगत सिंह के पिता सरदार किशन सिंह और चाचा अजीत सिंह के पगड़ी संभाल जट्टा आंदोलन के बारे में कहा. आजाद ने किसानों की ताकत को देश की ताकत बताया. 

11:07 February 03

जवानों और किसानों पर बोले गुलाम नबी आजाद 

कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद धन्यवाद प्रस्ताव पर अपनी बात रख रहे हैं. उन्होंने देश के जवानों को लेकर कहा कि वे देश की रक्षा के लिए इतनी ठंड में रहते हैं. किसानों को लेकर भी उन्होंने सदन में अपनी बात कही.   

11:01 February 03

राज्य सभा पहुंचे पीएम मोदी. 

10:29 February 03

'सबका साथ सबका विकास' के तहत चल रही सरकार

भुबनेश्वर कालिता ने विकास पर कही बात

'सबका साथ सबका विकास' को लेकर भुबनेश्वर कालिता ने कहा कि सबका साथ सबका विकास के तहत सरकार सारे राज्यों को साथ लेकर चल रही है. पिछड़े इलाकों में भी विकास किया जा रहा है, फिर चाहे वे भाजपा प्रशासित क्षेत्र न भी हों. सरकार समाज के सभी वर्गों के बारे में सोच रही है.  

उन्होंने आगे कहा कि सरकार की प्राथमिकता गांव, गरीब और किसान है. 

10:24 February 03

भारत के वैक्सीन मैत्री अभियान पर बोले विजय पाल 

विजय पाल सिंह ने कहा कि भारत वसुधैव कुटुंबकम के सिद्धांत को मानता है. यही कारण है कि न सिर्फ अपनी जनता, बल्कि भारत पड़ोसी देशों को भी वैक्सीन मुहैया करा रहा है. विदेशों में भी भारत की खूब सराहना हो रही है. 

10:13 February 03

किसानों के मुद्दे पर चर्चा को लेकर सदन में बनी सहमति

किसानों के मुद्दे को लेकर सरकार और विपक्ष में सहमति बन चुकी है. सदन में किसानों के मुद्दे को लेकर चर्चा होगी. 

09:54 February 03

पेश हुआ धन्यवाद प्रस्ताव  

राज्य सभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पेश हुआ.  

09:50 February 03

तीन सांसदों को राज्यसभा से बाहर जाने का नोटिस, बुलाए मार्शल  

राज्य सभा के सभापति ने तीन सांसदों, संजय सिंह, सुशील गुप्ता और एनडी गुप्ता को सदन से बाहर जाने का नोटिस दिया. किसानों के मुद्दे को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे इन तीनों सांसदों को सभापति ने मार्शल बुलाकर बाहर भेजा. 

सभापति ने सदन की कार्यवाही में विघ्न डालने को लेकर आम आदमी पार्टी के सदस्य संजय सिंह, सुशील गुप्ता और एन डी गुप्ता को दिन भर के लिए निलंबित कर दियाा. 

09:41 February 03

सदन की कार्यवाही फिर शुरू 

09:39 February 03

राज्यसभा की कार्यवाही 09ः40 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है. दरअसल विपक्ष ने लगातार किसानों के मुद्दे को लेकर नारे लगाए, जिसके बाद सभापति ने कार्यवाही स्थगित करने की घोषणा की. 

09:33 February 03

दिग्विजय सिंह ने उठाया पत्रकारों पर राजद्रोह का मुद्दा

कांग्रेस सांसद दिग्विजय सिंह ने पत्रकारों, सोशल एक्टिविस्ट पर राजद्रोह की धाराओं के तहत मामले दर्ज करने का मुद्दा उठाया.  

09:23 February 03

मोबाइल के उपयोग पर सभापति ने लगाई फटकार

सभापति ने लगाई फटकार

राज्य सभा सभापति वेंकैया नायडू ने सदन के भीतर मोबाइल का उपयोग नहीं करने को लेकर कहा. उन्होंने कहा कि सदस्यों को चैम्बर के अंदर इस तरह की अनुचित गतिविधियों से दूर रहना चाहिए. सदन की कार्यवाही की अनाधिकृत रिकॉर्डिंग और सोशल मीडिया पर इसके प्रसार से विशेषाधिकार हनन और सदन की अवमानना हो सकती है. 

09:12 February 03

स्थगन नोटिस 

कांग्रेस सांसद गुलाम नबी आजाद और आनंद शर्मा ने किसान आंदोलन के मुद्दे को लेकर कार्यवाही स्थगित करने का नोटिस पेश किया.

09:05 February 03

राज्य सभा की कार्यवाही

नई दिल्ली : संसद के बजट सत्र का आज चौथा दिन है. राज्य सभा की कार्यवाही शुरू हो चुकी है. राज्य सभा के आज के एजेंडे में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव शामिल है. 

भाजपा सांसद भुबनेश्वर कलीता राज्य सभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पेश करेंगे. एक अन्य भाजपा सांसद विजय पाल सिंह तोमर प्रस्ताव का समर्थन करेंगे. इसके बाद धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा शुरू हो जाएगी. 

Last Updated : Feb 3, 2021, 3:33 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details