नई दिल्ली : 'विश्वास वह पक्षी है जो तब भी प्रकाश को महसूस करके गाता है जब धुप्प अंधेरा होता है'. रविंद्र नाथ टैगोर की लिखी यह लाइन बजट भाषण के दौरान वित्त मंत्री के बजट भाषण का हिस्सा थी, जो कहीं ना कहीं पश्चिम बंगाल की राजनीति को साधती हुई नजर आ रही थी. सोची समझी रणनीति के तहत जिन राज्यों में चुनाव हैं उन राज्यों में बजट के दौरान सुविधाओं का पूरा-पूरा खयाल रखा गया है, जो सत्ताधारी दल को फायदा पहुंचाएगा.
इस बार तमिलनाडु में भी भारतीय जनता पार्टी एड़ी चोटी का जोर लगा रही है. इससे पहले जब पिछले दिनों राहुल गांधी ने तमिलनाडु की यात्रा की थी उस दौरान वहां टेक्सटाइल से जुड़े लोगों से मुलाकात की थी और केंद्र सरकार पर कई आरोप लगाए थे. मगर इस बजट में जवाब देते हुए केंद्र सरकार ने देशभर में 7 टेक्सटाइल पार्क बनाए जाने की घोषणा की है, जिसमें सबसे ज्यादा फायदा तमिलनाडु को भी मिलने वाला है. इस संबंध में जब ईटीवी भारत ने भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता सुदेश वर्मा से पूछा तो उन्होंने कहा कि हमारी सरकार जो कर रही है वह सबके सामने है. सरकार कोई भी कार्य को छुपाकर तो कर नहीं रही और जब विकास की जहां-जहां जरूरत समझी जाती है वहां पर विकास किया जाता है.
जहां जरूरत वहां विकास
उन्होंने कहा की जहां तक खाते में जाने की बात है जाहिर तौर पर केंद्र में हमारी सरकार है और अगर किसी राज्य के विकास के लिए काम कर रही है, तो वह केंद्र और भारतीय जनता पार्टी के ही खाते में जाना चाहिए. कहा कि हमारी पार्टी हमेशा ही विकास की बातें करती है. जहां तक संकल्प पत्र में इन बातों को समाहित करने की बात है इस पर अभी विचार किया जाएगा. लेकिन हमारे नेता चुनाव प्रचार में यह बातें बताते ही हैं कि किन राज्यों में कितना विकास किया गया है. इस सवाल पर कि क्या चुनाव की वजह से इन चार राज्यों में ज्यादा कृपा रही, उन्होंने कहा कि नहीं ऐसी बात नहीं है. चुनाव है इसका मतलब यह नहीं होता कि उन राज्यों में विकास नहीं किया जाएगा. विकास एक सतत प्रक्रिया है. यह हमारा कमिटमेंट रहा है कि राज्यों में विकास किया जाएगा और वह केंद्र सरकार पूरा कर रही है.
बजट घोषणाएं होंगी लागू
बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुदेश वर्मा से इस सवाल पर कि क्या जिन राज्यों में भारतीय जनता पार्टी की अभी सरकार नहीं है और वहां विधानसभा चुनाव हैं क्या उन राज्यों में सत्ता लाने की वजह से बजट में यह चुनावी एलान किया गया है. उन्होंने कहा कि सत्ता रहे या नहीं विकास तो होगा. विकास करने के लिए पीएम मोदी कटिबद्ध हैं और वहां जो भी सरकार है उस के माध्यम से विकास किया जाएगा. पश्चिम बंगाल में भी ऐसा हुआ. ममता बनर्जी ने किसान निधि योजना को वहां लागू नहीं किया. आयुष्मान भारत की योजना को वहां लागू नहीं किया और हम यह अपेक्षा करेंगे कि जो भी सरकार है बजट में इन घोषणाओं को लागू करेगी.
यह भी पढ़ें-पंजाब में भिड़े अकाली दल और कांग्रेस कार्यकर्ता, सुखबीर बादल की गाड़ी पर हमला
जहां नहीं होगा वहां केंद्र लागू कराने की कोशिश करेगा, लेकिन यह घोषणा और यह विकास के कार्य जब केंद्र सरकार की तरफ से किए जा रहे हैं, तो जाहिर है चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के खाते में जाने भी चाहिए.