नई दिल्ली :वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को दशक का पहला आम बजट पेश किया. सरकार ने अपने विनिवेश कार्यक्रम के तहत देश की सबसे बड़ी बीमा कम्पनी भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) से अपनी कुछ हिस्सेदारी आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (IPO) के जरिए बेचने की घोषणा की है.
बजट 2020 : LIC से अपनी हिस्सेदारी का एक भाग बेचेगी सरकार
LIC से अपनी कुछ हिस्सेदारी आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (IPO) के जरिए बेचेगी सरकार.
LIC से अपनी हिस्सेदारी बेचेगी सरकार
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने लोकसभा में 2020-21 का बजट भाषण पढ़ते हुए ये प्रस्ताव किया. उन्होंने कहा कि एलआईसी को शेयर बाजारों में सूचीबद्ध कराया जाएगा.
वित्त मंत्री ने आगे कहा कि, सूचीबद्धता से कम्पनियों में वित्तीय अनुशासन बढ़ता है. बता दें, अभी एलआईसी की पूरी हिस्सेदारी सरकार के पास है.
Last Updated : Feb 28, 2020, 7:59 PM IST