श्रीनगर : बदलाव के दौर से गुजर रहे केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में कई बॉलीवुड फिल्मों की शूटिंग हो चुकी है. धरती का जन्नत कहे जाने वाले इस प्रदेश में फिल्में बनाना बड़े-बड़े फिल्मकारों का ख्वाब रहा है. हालांकि, पिछले कुछ वर्षों में अशांति के कारण जम्मू-कश्मीर को नकारात्मक मीडिया कवरेज भी मिली है. अब जबकि इस प्रदेश को केंद्र शासित बने एक वर्ष से अधिक समय हो चुका है, यहां के युवा आशा की किरण के रूप में सामने आ रहे हैं. इन्हीं में से एक हैं युवा फिल्ममेकर बुरहान रैना.
फिल्ममेकर बुरहान रैना को फिल्में बनाने का शौक है. इनकी बनाई फिल्मों और वीडियो को देख कर ऐसा लगता है जैसे यह किसी पेशेवर फिल्मकार या कैमरामैन का काम हो, लेकिन वास्तव में यह युवा निर्देशक बुरहान रैना का हुनर है. बुरहान रैना एक युवा फिल्मकार होने के साथ-साथ काफी हुनरमंद भी हैं. बुरहान श्रीनगर के बामना इलाके से आते हैं. इन्होंने इंजीनियरिंग की पढ़ाई बीच में ही छोड़ने के बाद फिल्म मेकिंग को अपना पेशा बनाया.
बुरहान बताते हैं की फिल्म मेकिंग उनका जुनून है. उन्होंने बताया कि पिछले कुछ सालों से वह फिल्में बना रहे हैं. काफी कम समय में ही बुरहान ने कई बेहतरीन वीडियो शूट किए हैं. जिस तरीके से उन्हें लोकप्रियता हासिल हो रही है, ऐसे में यह कहना गलत नहीं होगा कि वह सफलता की सीढ़ियां चढ़ रहे हैं और अभी यह उनके सफर की शुरुआत मात्र है.
प्रदेश के हालात के संबंध में सवाल करने पर बुरहान रैना को जानने वाले बताते हैं की शुरुआत में ढेरों परेशानियों का सामना करना पड़ा. यहां तक की बुरहान रैना की फिल्ममेकिंग में परिवार की ओर से अपेक्षित सहयोग नहीं मिला. हालांकि, इसके बावजूद बुरहान निराश नहीं हुए.