अहमदाबाद :भारतीय ट्राइबल पार्टी (बीटीपी) के विधायक छोटूभाई वसावा ने असदुद्दीन ओवैसी की ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के साथ मिलकर राज्य में आगामी स्थानीय निकाय चुनाव लड़ने के लिए उन्हें आमंत्रित किया है.
दिलचस्प है कि गुजरात में 2022 में विधानसभा चुनाव होने हैं. बता दें कि गुजरात की 182 सदस्यीय विधानसभा में बीटीपी के दो विधायक हैं.
इससे पहले एआईएमआईएम नेता सैयद इम्तियाज जलील ने शनिवार 26 अक्टूबर को कहा कि AIMIM गुजरात में भारतीय जनता पार्टी (BTP) के साथ गठबंधन में अगला विधानसभा चुनाव लड़ेगी. बता दें कि जलील महाराष्ट्र के औरंगाबाद से सांसद हैं.
गुजरात में चुनाव लड़ने के फैसले की पृष्ठभूमि के संदर्भ में जलील ने कहा कि गुजरात के लोगों ने मांग की है कि एआईएमआईएम को राज्य में चुनाव लड़ना चाहिए. उन्होंने बताया कि गुजरात की जनता की मांग के बाद, एआईएमआईएम ने भारतीय ट्राइबल पार्टी (बीटीपी) के साथ गठबंधन में गुजरात में अगले विधानसभा चुनाव लड़ने का फैसला किया है.