दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

गुजरात स्थानीय चुनावों के लिए छोटूभाई वसावा ने किया ओवैसी को आमंत्रित - bharatiya tribal party and owaisi

भारतीय ट्राइबल पार्टी से विधायक छोटूभाई वसावा ने असदुद्दीन ओवैसी को आगामी चुनाव के लिए सहयोग करने के लिए आमंत्रित किया है. जानकारी के मुताबिक असदुद्दीन ओवैसी चुनाव प्रचार के लिए गुजरात आ सकते हैं.

btp
btp

By

Published : Dec 27, 2020, 4:13 PM IST

Updated : Dec 28, 2020, 6:17 PM IST

अहमदाबाद :भारतीय ट्राइबल पार्टी (बीटीपी) के विधायक छोटूभाई वसावा ने असदुद्दीन ओवैसी की ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के साथ मिलकर राज्य में आगामी स्थानीय निकाय चुनाव लड़ने के लिए उन्हें आमंत्रित किया है.

दिलचस्प है कि गुजरात में 2022 में विधानसभा चुनाव होने हैं. बता दें कि गुजरात की 182 सदस्यीय विधानसभा में बीटीपी के दो विधायक हैं.

इससे पहले एआईएमआईएम नेता सैयद इम्तियाज जलील ने शनिवार 26 अक्टूबर को कहा कि AIMIM गुजरात में भारतीय जनता पार्टी (BTP) के साथ गठबंधन में अगला विधानसभा चुनाव लड़ेगी. बता दें कि जलील महाराष्ट्र के औरंगाबाद से सांसद हैं.

गुजरात में चुनाव लड़ने के फैसले की पृष्ठभूमि के संदर्भ में जलील ने कहा कि गुजरात के लोगों ने मांग की है कि एआईएमआईएम को राज्य में चुनाव लड़ना चाहिए. उन्होंने बताया कि गुजरात की जनता की मांग के बाद, एआईएमआईएम ने भारतीय ट्राइबल पार्टी (बीटीपी) के साथ गठबंधन में गुजरात में अगले विधानसभा चुनाव लड़ने का फैसला किया है.

जलील ने कहा, 'हम गुजरात में चुनाव लड़ेंगे क्योंकि राज्य के लोग चाहते हैं कि एआईएमआईएम पार्टी चुनाव लड़े. पार्टी प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने मुझसे गुजरात का दौरा करने और बीटीपी नेताओं के साथ चर्चा करने को कहा है.'

जलील ने कहा कि गुजरात चुनाव लड़ने का फैसला महत्वपूर्ण है और पार्टी अपनी उपस्थिति दर्ज कराने का काम करेगी. उन्होंने कहा, 'देश भर में पार्टी का मुख्य फोकस बीजेपी को हराना है.'

उन्होंने कहा, 'हम समान विचारधारा वाले दलों के साथ गठबंधन करना चाहेंगे. हमें लगता है कि देश के लिए सबसे बड़ा खतरा भाजपा है. गठबंधन पर फैसला हमारे पार्टी अध्यक्ष लेंगे.'

जलील ने कहा कि पार्टी ने बिहार चुनावों में अच्छा प्रदर्शन किया था और अब वह पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश और अन्य राज्यों में मजबूत प्रदर्शन के लिए काम कर रही है.

(एएनआई इनपुट के साथ)

Last Updated : Dec 28, 2020, 6:17 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details