नई दिल्ली/लखनऊ: आखिरकार बहुजन समाज पार्टी ने समाजवादी पार्टी से औपचारिक तौर पर रिश्ता खत्म कर लिया. बसपा सुप्रीमो मायावती ने ट्वीट कर इसकी घोषणा कर दी. लोकसभा चुनाव में मिली हार के बाद से ही इसके कयास लगाए जा रहे थे. बसपा ने कहा कि वह अब सारे चुनाव अकेले ही लड़ेगी.
गौरतलब है कि आम चुनावों का परिणाम आने के बाद मायावती ने सिर्फ उत्तर प्रदेश में विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव अकेले लड़ने की बात कही थी, लेकिन आज के बयान ने महागठबंधन को समाप्त कर दिया है.
मायावती ने ट्वीट किया है कि जगाजाहिर है कि हमने सपा के साथ सभी पुराने गिले-शिकवे भुला दिए, यहां तक कि 2012-2017 तक सपा सरकार में किए गए बसपा एवं दलित विरोधी फैसलों, पदोन्नति में आरक्षण की राह में रोड़े अटकाना और खराब कानून-व्यवस्था को भी हमने दिरकिनार कर दिया. सबकुछ भुला कर हमने देश और जनहित में सपा के साथ गठबंधन धर्म को पूरी निष्ठा के साथ निभाया.
उन्होंने लिखा है कि लोकसभा चुनाव के बाद सपा का व्यवहार बसपा को यह सोचने पर मजबूर करता है कि क्या ऐसा करके भविष्य में भाजपा को हरा पाना संभव होगा? हमारे हिसाब से तो संभव नहीं होगा.
उन्होंने लिखा है, 'इसलिए हमने पार्टी और आंदोलन के हित में फैसला लिया है कि बसपा भविष्य में होने वाले सभी छोटे-बड़े चुनाव अपने बूते पर लड़ेगी.'
सपा-बसपा गठबंधन को लेकर कल से आ रही खबरों पर मीडिया को आड़े हाथों लेते हुए मायावती ने कहा कि बसपा की कल तमाम बैंठकें हुई हैं, जिनमें मीडिया मौजूद नहीं था. उसके बाद हमने प्रेस विज्ञप्ति जारी की थी, इसके बावजूद बसपा प्रमुख के बारे में खबरें चलाई गईं। उन खबरों में कोई सच्चाई नहीं है.