लखनऊःबहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने 2022 के विधानसभा चुनाव से पहले अति पिछड़ा कार्ड खेलते हुए भीम राजभर को बसपा का नया प्रदेश अध्यक्ष घोषित किया है. बसपा सुप्रीमो मायावती ने खुद ट्वीट करके भीम राजभर को प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने की जानकारी दी है. भीम राजभर बसपा के पुराने नेता हैं और वह पार्टी के हर मूवमेंट से जुड़े हुए हैं.
बसपा के पुराने नेता हैं भीम राजभर
भीम राजभर बहुजन समाज पार्टी के पुराने नेता हैं और वह अति पिछड़ी जाति के राजभर समाज से आते हैं. भीमराज मूल रूप से आजमगढ़ मंडल के मऊ जिला के रहने वाले हैं. बसपा के यूपी इकाई के प्रदेश अध्यक्ष बनाए गए भीम राजभर बहुजन समाज पार्टी के मूवमेंट के साथ शुरू से जुड़े हुए हैं. बसपा सुप्रीमो ने ट्वीट कर राजभर को बधाई दी है.
मुनकाद अली को पद से हटाया
बसपा सुप्रीमो मायावती ने निवर्तमान प्रदेश अध्यक्ष मुनकाद अली को पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष पद से हटाते हुए अब भीम राजभर पर भरोसा जताया है. यूपी की 7 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव में एक भी सीट बसपा के खाते में न आने के चलते प्रदेश अध्यक्ष मुनकाद अली को हटाए जाने की जानकारी पार्टी के नेताओं की तरफ से दी जा रही है.