कोलकाता :पश्चिम बंगाल के उत्तरी 24 परगना जिले के सीमा क्षेत्र बीएसएफ ने एक बांग्लादेशी महिला को मानव तस्करों के चंगुल से बचाया. बीएसएफ के अनुसार महिला को मुंबई ले जाया जा रहा था.
बीएसएफ के एक आधिकारिक बयान के अनुसार खुफिया शाखा से इनपुट के आधार पर बांग्लादेशी महिला को सीमावर्ती गांव गंगुलिया में अवैध रूप से टाउट की मदद से अंतर्राष्ट्रीय सीमा पार करने के बाद छिपाया गया था.
27 वर्षीय महिला को हिरासत में ले लिया गया और उसे बीओपी मुस्तफापुर लाया गया. पूछताछ के दौरान महिला ने बताया कि उसके पति को स्वास्थ्य की समस्या है और वह बीमार रहता है. उनकी आर्थिक स्थिति बहुत खराब है.
हाल ही में वह बांग्लादेश के गांव मदारीपुर के दलिम नामक एक बांग्लादेशी मानव तस्कर के संपर्क में आई. दलिम ने उसे मदद करने का भरोसा दिया था. 23 अगस्त को वह दलिम की मदद से बस से जशोर पहुंची, जिसने उसे गंगुलिया के निवासी बहारुल मोंडल नाम के भारतीय टाउट का मोबाइल नंबर दिया था.