दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

जम्मू में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास BSF के जवान के डूबने की आशंका - 54-year-old sub inspector of the BSF

जम्मू में अंतराष्ट्रीय सीमा के पास नदी में BSF के 54 वर्षीय एक उप निरीक्षक के डूबने की आशंका है. BSF ने व्यापक तलाश अभियान शुरू किया है और पाकिस्तान के अपने समकक्षों को भी इसकी जानकारी दी है. पढ़ें पूरी खबर....

अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास बीएसएफ के जवान के डूबने की आशंका

By

Published : Sep 29, 2019, 1:11 PM IST

Updated : Oct 2, 2019, 10:57 AM IST

श्रीनगर: जम्मू में अंतरराष्ट्रीय सीमा (आईबी) के पास नदी में बीएसएफ के 54 वर्षीय एक उप निरीक्षक के डूबने की आशंका है. अधिकारियों ने रविवार को बताया कि उप-निरीक्षक (एसआई) पारितोष मंडल अरनिया सेक्टर में जयकिशन चौकी के निकट नदी के तट से शनिवार शाम करीब छह बजे लापता हो गए.

इसके बाद सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने व्यापक तलाश अभियान शुरू किया है और पाकिस्तान के अपने समकक्षों को भी इसकी जानकारी दी है.

पढ़ें:जम्मू-कश्मीर: LOC पर पाक ने किया सीजफायर उल्लंघन

वह बल की 36 वीं बटालियन से थे. ऐसा कहा जा रहा है कि वह बल के दो कांस्टेबलों के साथ गश्त पर निकले थे,इसके बाद वह लापता हो गए. उन्होंने बताया कि भारी बारिश के कारण नदी उफान पर है.

अधिकारियों ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास एईक नाला इलाके में एसआई की तलाश लगातार जारी है. बीएसएफ पर भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा की निगरानी का जिम्मा है.

Last Updated : Oct 2, 2019, 10:57 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details