नई दिल्ली/ फिरोजपुर: कश्मीर मसले पर चौतरफा मात खाने के बाद पाकिस्तान बौखलाया हुआ है. वह बार-बार भारतीय सीमा लांघने का प्रयास कर रहा है. पंजाब के फिरोजपुर जिले में हुसैनवाला बॉर्डर पर बीएसएफ के जवानों ने एक और पाकिस्तानी ड्रोन उड़ते हुए देखा. इस ड्रोन को सेना ने कल शाम (बुधवार) को देखा था.
घुसपैठ की कोशिश को लेकर पाकिस्तान एक बार फिर बेनकाब हुआ है. पाक ने भारतीय सीमा में एक बार फिर से ड्रोन भेजने की कोशिश की है.