जोधपुर :बीएसएफ ने मादक पदार्थों की तस्करी करने का प्रयास कर रहे दो पाकिस्तानी घुसपैठियों को मार गिराने में सफलता हासिल की है. इन घुसपैठियों के पास से आधुनिक हथियार और बड़ी मात्रा में मादक पदार्थ मिला है. जानकारी के अनुसार गजसिंहपुर-पाकिस्तान बॉर्डर पर ख्यालीवाला के पास देर रात दो बजे दो घुसपैठियों ने मादक पदार्थों की तस्करी करने का प्रयास किया.
बीएसएफ के जोधपुर मुख्यालय पर आईजी अमित लोढ़ा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि घुसपैठियों ने पहले मादक पदार्थों के पैकेट भारतीय सीमा में फेंके, जिसके बाद बीएसएफ के जवानों ने दोनों घुसपैठियों को ललकारा. इसके बावजूद भी जब घुसपैठियों ने सीमा को पार करने का प्रयास किया तो बीएसएफ के साथ उनकी मुठभेड़ हुई. इस मुठभेड़ में दोनों घुसपैठियों को मार गिराया गया.
आईजी अमित लोढ़ा ने बताया कि घुसपैठियों के पास से दो पिस्टल, चार मैगजीन, 28 कारतूस और आठ किलो हेरोइन बरामद की गई है. साथ ही उनके पास से नाइट विजन उपकरण, पाक करेंसी की 18050 रुपये और एक पाकिस्तानी आई कार्ड भी मिला है.