श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के राजौरी में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर मंगलवार को पाकिस्तान की तरफ से की गई फायरिंग में बीएसएफ का एक जवान शहीद हो गया. शहीद जवान की पहचान सब-इंस्पेक्टर पी गुइते (Paotinsat Guite) के रूप में हुई है. सब-इंस्पेक्टर गुइते राजौरी में सीमा सुरक्षा बल की एफडीएल में तैनात थे.
बीएसएफ जम्मू के पीआरओ ने फायरिंग की जानकारी देते हुए कहा कि पाकिस्तानी सेना ने बिना किसी उकसावे के संघर्ष विराम का उल्लंघन करते हुए राजौरी सेक्टर में गोलीबारी की.
पी गुइते ने न केवल पाकिस्तानी सैनिकों का डट कर सामना किया, बल्कि अपने कई साथी जवानों की जान बचाई. शहीद एसआई पी गुइटे ने कर्तव्य के प्रति समर्पण का आदर्श उदाहरण पेश किया और देश की सेवा में अपने जीवन की बाजी लगा दी.