दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

नियंत्रण रेखा पार करीब 300 आतंकी घुसपैठ को थे तैयार : बीएसएफ आईजी - Line of Control

बीएसएफ के महानिरीक्षक (कश्मीर) राजेश मिश्रा ने कहा कि भारतीय क्षेत्र में घुसने के लिए नियंत्रण रेखा के पार करीब 250-300 आतंकवादी तैयार थे. उनकी घुसपैठ को विफल करने का भारत का प्रयास सफल रहा है.

राजेश मिश्रा
राजेश मिश्रा

By

Published : Nov 16, 2020, 3:30 PM IST

श्रीनगर :बीएसएफ के महानिरीक्षक राजेश मिश्रा ने कहा कि सीमा पर नियंत्रण रेखा पार करने के लिए करीब 250 से 300 आतंकवादी तैयार थे, लेकिन हमारे सुरक्षा बल के जवानों ने उनकी घुसपैठ की कोशिश को विफल कर दिया.

मिश्रा ने कहा कि पाकिस्तानी गोलाबारी के कारण भारतीय क्षेत्र में जान-माल के साथ उनकी संपत्तियों को नुकसान पहुंचाया गया है. उन्होंने कहा कि इस कृत्य के विरोध में अंतरराष्ट्रीय समुदाय के समक्ष मानवाधिकार उल्लंघन का मुद्दा उठाया जाएगा.

पढ़ें-आतंकवाद पर पाक के आरोपों को भारत ने मनगढ़ंत बताकर किया खारिज

पाकिस्तान की ओर से किए गए संघर्ष विराम के उल्लंघन में बीते 13 नवंबर को तीन जवान शहीद हुए थे. इसके अलावा कई नागरिकों को भी नुकसान पहुंचा है. सेना के सूत्रों ने बताया कि उरी सेक्टर में दो सैनिक मारे गए, जबकि एक गुरेज सेक्टर में मारा गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details