दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

जम्मू : बीएसएफ महानिदेशक ने सीमा पर सुरक्षा स्थिति का लिया जायजा - rakesh asthana

बीएसएफ के महानिदेशक राकेश अस्थाना ने शुक्रवार को जम्मू क्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय सीमा का दौरा किया और सुरक्षा स्थिति का जायजा लिया. बीएसएफ के प्रवक्ता ने यह जानकारी दी. अस्थाना के दौरे से कुछ दिन पहले ही सांबा जिले में भारत पाकिस्तान सीमा पर बीएसएफ ने सीमा पार जाती हुई एक गुप्त सुरंग का पता लगाया था.

rakesh asthana
राकेश अस्थाना

By

Published : Sep 4, 2020, 11:10 PM IST

Updated : Sep 5, 2020, 7:14 AM IST

जम्मू: सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के महानिदेशक राकेश अस्थाना ने शुक्रवार को जम्मू क्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय सीमा का दौरा किया और सुरक्षा स्थिति का जायजा लिया. बीएसएफ के प्रवक्ता ने यह जानकारी दी. अस्थाना के दौरे से कुछ दिन पहले ही सांबा जिले में भारत पाकिस्तान सीमा पर बीएसएफ ने सीमा पार जाती हुई एक गुप्त सुरंग का पता लगाया था.

हाल ही में बीएसएफ की कमान संभालने वाले अस्थाना शुक्रवार को जम्मू स्थित फ्रंटियर मुख्यालय पहुंचे.

प्रवक्ता ने कहा कि महानिदेशक, बीएसएफ के जम्मू फ्रंटियर के अंतर्गत अंतरराष्ट्रीय सीमा के तीन दिवसीय दौरे पर आए हैं. उन्होंने कहा कि पहले दिन अस्थाना परगवाल और अखनूर सेक्टर गए और स्थिति का जायजा लिया. अस्थाना के साथ अतिरिक्त महानिदेशक (डब्ल्यू सी) एस एस पंवार, बीएसएफ जम्मू फ्रंटियर के महानिरीक्षक एन एस जामवाल तथा अन्य अधिकारी मौजूद थे. बीएसएफ महानिदेशक ने जवानों से मुलाकात की और अंतरराष्ट्रीय सीमा की सुरक्षा के प्रति उनके समर्पण के लिए जवानों की प्रशंसा की.

Last Updated : Sep 5, 2020, 7:14 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details