श्रीनगर : सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के अतिरिक्त महानिदेशक (एडीजी) सुरेंद्र पवार ने सोमवार को कहा कि नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर सीमा पार आतंकी गतिविधियां कम नहीं हुई हैं. उन्होंने कहा कि भारतीय सुरक्षा बल आतंकियों का मुकाबला करने के लिए तैयार हैं.
बीएसएफ एडीजी ने कहा कि एलओसी पर सीमा पार बने लॉन्च पैड पर वर्तमान में 250-300 आतंकी मौजूद हैं, जो बर्फबारी से पहले भारतीय सीमा पर घुसपैठ करने की फिराक में हैं.
उन्होंने कहा कि नवंबर में बर्फबारी के दौरान आतंकवादियों द्वारा घुसपैठ की घटनाएं बढ़ सकती हैं, लेकिन हमारे सैनिक घुसपैठ की सभी कोशिशों को विफल करने के लिए सतर्क हैं.
श्रीनगर में स्थित बीएसएफ मुख्यालय में शहीद जवान सुदीप सरकार को श्रद्धांजिल देने के बाद मीडिया से बात करते हुए बीएसएफ एडीजी ने यह खुलासा किया.
उन्होंने कहा कि इस साल भारतीय सीमा में केवल 25-30 आतंकवादी घुसपैठ करने में सफल हुए, जबकि पिछले साल 140 आतंकवादियों ने घुसपैठ की थी.