दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

बीएसएफ हवलदार ने सब इंस्पेक्टर को गोली मारकर की आत्महत्या - जवान ने की खुदकुशी

श्रीगंगानगर जिले की भारत-पाक अंतरराष्ट्रीय सीमा पर एक बीएसएफ हवलदार और एसआई की रविवार को आपस में कहासुनी हो गई. बात इतनी बढ़ गई कि हवलदार ने अधिकारी को रायफल से गोली मार दी. इसके बाद हवलदान ने खुद को भी उसने गोली मार ली. जिसके चलते दोनों की मौत हो गई.

प्रतीकात्मक तस्वीर
प्रतीकात्मक तस्वीर

By

Published : May 3, 2020, 1:29 PM IST

Updated : May 3, 2020, 3:56 PM IST

जयपुर : श्रीगंगानगर जिले की भारत-पाक अंतरराष्ट्रीय सीमा से बुरी खबर है. यहां पर ड्यूटी पर तैनात बीएसएफ के एक हवलदार ने अपने ही अधिकारी को रायफल से गोली मार दी. इसके बाद गोली मारकर खुदकुशी कर ली. बताया जा रहा है कि दोनों के बीच आपसी कहासुनी हुई थी.

यह घटना रविवार सुबह 6:30 बजे की है, जब रेणुका पोस्ट पर तैनात बीएसएफ की 125वीं बटालियन के हवलदार शिवचंद्र राम ड्यूटी कर रहे थे. तभी मौके पर एसआई रनवेंद्र पाल सिंह ड्यूटी पर पहुचंकर हवलदार शिवचंद्र को गेट खोलने के लिए कहा.

इसी दौरान गेट खोलने में थोडी देरी हो गई, जिस पर एसआई और हवलदार में कहासुनी हो गई. ड्यूटी पर तैनात बीएसएफ के इन दोनों जवानों के बीच आपसी कहासुनी इतनी बढ़ गई कि हवलदार शिवचंद्र ने गुस्से में आकर एसआई को रायफल से गोली मार दी. एसआई को गोली लगने से मौके पर ही मौत हो गई. इसके बाद हवलदार ने भी खुद को गोली मार ली. मौके पर ही हवलदार की भी मौत हो गई.

घटना की सूचना बीएसएफ अधिकारियों को मिलने के बाद हड़कंप मच गया. मौके पर पहुंचे बीएसएफ अधिकारियों ने पुलिस को सूचना दी. मृतक एसआई रनवेंद्र पाल सिंह उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद का रहने वाला था, तो वहीं हवलदार शिवचंद्रराम हजारीबाग झारखंड का रहने वाला था. फिलहाल, बीएसएफ पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दोनों मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

Last Updated : May 3, 2020, 3:56 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details