आईजोल : सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों ने मिजोरम के मामीत जिले में सोमवार को भारी मात्रा में हथियार बरामद किए.सुरक्षाबलों ने 28 एके -47 राइफल, एक एके -47, 28 मैगजीन, दो खुखरी समेत गोला-बारूद भी बरामद किए हैं.
तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है. सुरक्षा बलों ने पकड़े गए लोगों के पास से 39,020 रुपए भी बरामद किए हैं.
दरअसल, बीएसएफ के अधिकारियों को ये सूचना मिली थी कि म्यांमार से हथियारों का बड़ा जखीरा भारत लाया जा रहा है जिसका उपयोग मिजोरम सहित उत्तरपूर्वी क्षेत्र को कई इसलाकों में हिंसा फैलाने के लिए किया जा सकता है.
पढ़ें - लौह, इस्पात उत्पादों के आयात को सिम्स के तहत पंजीकरण अनिवार्य
सूचना मिलते ही बीएसएफ ने छानबीन शुरू कर दी और दो बाइक पर सवार तीन युवकों को गिरफ्तार कर लिया उनके पास से विस्फोटक सामाग्री बरामद की.