दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

मिजोरम में पकड़े गए राष्ट्रविरोधी तत्व, हथियार भी बरामद - मिजोरम में पकड़े राष्ट्रविरोधी तत्व

पूर्वोत्तर भारत सामरिक नजरिए से हमेशा से संवेदनशील रहा है. ताजा घटनाक्रम में सीमा सुरक्षाबल के जवानों ने मिजोरम में राष्ट्रविरोधी तत्वों को गिरफ्तार किया है. इन लोगों के पास से हथियार समेत कई अन्य सामान भी बरामद किए गए हैं.

मिजोरम में पकड़े राष्ट्रविरोधी तत्व
मिजोरम में पकड़े राष्ट्रविरोधी तत्व

By

Published : Sep 29, 2020, 5:02 PM IST

Updated : Sep 29, 2020, 7:00 PM IST

आईजोल : सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों ने मिजोरम के मामीत जिले में सोमवार को भारी मात्रा में हथियार बरामद किए.सुरक्षाबलों ने 28 एके -47 राइफल, एक एके -47, 28 मैगजीन, दो खुखरी समेत गोला-बारूद भी बरामद किए हैं.

तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है. सुरक्षा बलों ने पकड़े गए लोगों के पास से 39,020 रुपए भी बरामद किए हैं.

दरअसल, बीएसएफ के अधिकारियों को ये सूचना मिली थी कि म्यांमार से हथियारों का बड़ा जखीरा भारत लाया जा रहा है जिसका उपयोग मिजोरम सहित उत्तरपूर्वी क्षेत्र को कई इसलाकों में हिंसा फैलाने के लिए किया जा सकता है.

पढ़ें - लौह, इस्पात उत्पादों के आयात को सिम्स के तहत पंजीकरण अनिवार्य

सूचना मिलते ही बीएसएफ ने छानबीन शुरू कर दी और दो बाइक पर सवार तीन युवकों को गिरफ्तार कर लिया उनके पास से विस्फोटक सामाग्री बरामद की.

Last Updated : Sep 29, 2020, 7:00 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details