नई दिल्ली : वर्ष 2015 से अब तक भारत-बांग्लादेश अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) द्वारा 9685 अवैध प्रवासियों को पकड़ा है. संसद में यह जानकारी देते हुए गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने कहा कि बीएसएफ ने पिछले आठ महीनों में अंतरराष्ट्रीय सीमा के विभिन्न स्थानों से 540 बांग्लादेशी घुसपैठियों को पकड़ा है.
राय ने कहा कि बांग्लादेश से अवैध प्रवासी अंतरराष्ट्रीय सीमा से चोरी-छिपे भारत में प्रवेश कर जाते हैं. गृह मंत्रालय के आंकड़ों ने एक बार फिर से बांग्लादेश से घुसपैठ को सुर्खियों में ला दिया है.
घुसपैठ हमेशा चिंता का विषय
सीमा पार से इस तरह की घुसपैठ हमेशा चिंता का विषय रहा है. पूर्वोत्तर के कई छात्र संगठन सरकार से मांग करते रहे हैं कि भारत-बांग्लादेश सीमा पर पूरी तरह फेंसिंग की जाए. 80 के दशक की शुरुआत में असम आंदोलन ने देश को हिलाकर रख दिया था. यह मुख्य रूप से बांग्लादेश से घुसपैठ के कारण ही शुरू हुआ था. ऑल असम स्टूडेंट्स यूनियन (आसू) ने घुसपैठ खत्म करने की मांग को लेकर छह साल तक उग्र विरोध प्रदर्शन किया था.