दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

बीएसएफ का अलर्ट- जम्मू-कश्मीर में ड्रोन से बमबारी कर सकता है पाक - बीएसएफ की 103वीं बटालियन

पाकिस्तान सीमा से सटे हुए इलाकों में बम से हमला कर सकता है. इस संंबंध में सीमा सुरक्षा बल(बीएसएफ) के खुफिया विंग ने अलर्ट जारी किया है. पाक ने भारतीय क्षेत्र में बमबारी बढ़ा दी है, जबकि चीन ने पूर्वी लद्दाख में अतिक्रमण किया है. इन दोनों मोर्चो पर युद्ध जैसे हालात पैदा हो गए हैं. विस्तार से पढ़ें पूरी खबर...

सीमा से सटे सुरक्षा प्रतिष्ठानों
सीमा से सटे सुरक्षा प्रतिष्ठानों

By

Published : Aug 23, 2020, 6:20 PM IST

नई दिल्ली :पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास जम्मू-कश्मीर के आरएस पुरा और सांबा सेक्टरों में सुरक्षा प्रतिष्ठानों पर बम गिराने के लिए ड्रोन का प्रयोग करेगा. सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के खुफिया विंग ने इस बारे में अलर्ट जारी किया है.

भारतीय सेना समेत अन्य सुरक्षा प्रतिष्ठानों को पाकिस्तान की इंटर सर्विसेस इंटिलिजेंस (आईएसआई) की भारतीय क्षेत्र में हमले की योजना के बारे में सूचित किया गया है.

बीएसएफ ने अन्य सुरक्षा बलों को इस सप्ताह की शुरुआत में पाकिस्तान की गतिविधि के बारे में अलर्ट किया था.

पाकिस्तान ने भारतीय क्षेत्र में बमबारी बढ़ा दी है, जबकि चीन ने पूर्वी लद्दाख में अतिक्रमण किया है. इन दोनों मोर्चो पर युद्ध जैसे हालात पैदा हो गए हैं.

जम्मू-कश्मीर में सीमा पर सुरक्षा में लगे बीएसएफ ने आईएसआई की ड्रोन के सहारे भारत में ड्रग्स/हथियार/बारूद पहुंचाने' की योजना के बारे में भी अलर्ट दिया है.

बीएसएफ, पाकिस्तान और बांग्लादेश के साथ भारत की सीमा की रक्षा करने वाली पहली रक्षा पंक्ति है. यह पाकिस्तान के साथ हमारी 2,280 किलोमीटर और बांग्लादेश के साथ 4,096 किलोमीटर की सीमा की रक्षा करता है.

एक वरिष्ठ बीएसएफ अधिकारी ने कहा कि आतंकवादी कश्मीर में नियंत्रण रेखा के पास घुसपैठ नहीं कर पा रहे हैं, जिसके बाद जम्मू एवं पंजाब में अंतर्राष्ट्रीय सीमा के पास गतिविधियां तेज हो गई हैं.

शनिवार को, बीएसएफ ने पंजाब के तरण तारण सेक्टर में पांच पाकिस्तानी घुसपैठियों को मार गिराया था और इनके पास से हथियार और ड्रग्स बरामद किए गए थे. अधिकारी ने कहा कि पांच सशस्त्र पाकिस्तानी नागरिक शुक्रवार की रात भारतीय क्षेत्र में प्रवेश कर गए थे और बाड़ के पास छुप गए थे.

यह भी पढ़ें- एलएसी पर होगी सटीक निगरानी, सेना को डीआरडीओ से मिला 'भारत' ड्रोन

पहले से सचेत बीएसएफ की 103वीं बटालियन ने तरन तारन जिले के अंतर्गत खलरा पुलिस स्टेशन के डल आउटपोस्ट के पास संदिग्ध गतिविधि नोटिस किया था.

करीब तड़के 4.45 बजे, शनिवार सुबह, जैसे ही जवानों ने क्षेत्र में तलाशी शुरू की, वहां मौजूद घुसपैठियों ने गोलीबारी शुरू कर दी. बीएसएफ ने अपनी आत्मरक्षा में गोली चलाई, जिसमें पांच जवानों की मौत हो गई.

20 जून को, जम्मू एवं कश्मीर के कठुआ जिले में अंतर्राष्ट्रीय सीमा के पास बीएसएफ ने अत्याधुनिक राइफल और कुछ ग्रेनेड से भरे पाकिस्तानी ड्रोन को मार गिराया था.

यह जम्मू क्षेत्र में इस तरह ही पहली घटना थी, जब हथियार और विस्फोटकों से भरे ड्रोन को बीएसएफ ने मार गिराया था.

2019 में, पंजाब पुलिस ने राज्य की सीमा से लगे क्षेत्र में हथियार और बारूद एयरड्रॉप करने वाले पाकिस्तानी ड्रोन को बरामद किया था.

बीएसएफ ने इससे पहले पंजाब के साथ लगती अंतरराष्ट्रीय सीमा पर कई ऊंची उड़ान भरने वाले ड्रोनों को देखा था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details