बैंगलुरु: कर्नाटक में कांग्रेस-जेडीएस गठबंधन की सरकार 14 महीने की लंबी जद्दोजहद के बाद गिर गई. इसी के साथ भाजपा के बीएस येदियुरप्पा के चौथी बार मुख्यमंत्री बनने का रास्ता भी साफ हो गया है.
गौरतलब है कि मंगलवार को 225 सदस्यों वाली कर्नाटक विधानसभा में 20 सदस्य अनुपस्थित थे. ऐसे में बहुमत का आंकड़ा घट गया और 105 सदस्यों वाली बीजेपी ने सदन में बहुमत हासिल किया.
येदियुरप्पा 2007 में जनता दल-सेक्युलर के समर्थन से पहली बार कर्नाटक के सीएम बने थे लेकिन तब उनके हाथ सत्ता केवल 7 दिन तक रह सकी थी. 12 नवंबर 2007 को उन्होंने सीएम पद की शपथ ली और 19 नवंबर 2007 को पद से इस्तीफा देना पड़ गया.
2008 विधानसभा चुनाव में बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बनी. इसके बाद येदियुरप्पा ने दूसरी बार कर्नाटक के सीएम पद की शपथ ली और 3 साल 62 दिन तक मुख्यमंत्री की कुर्सी पर रहे.