दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कर चोरी रोकने के लिए येदियुरप्पा ने दिया सख्त कार्रवाई का निर्देश - बीएस येदियुरप्पा

कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने कर चोरी नियंत्रित करने के लिए सख्त कदम उठाने का निर्देश दिया है. उन्होंने अधिकारियों को आने वाले दिनों में इसकी भरपाई करने के लिए भी कहा. जानें विस्तार से...

etv bharat
कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा (फाइल फोटो)

By

Published : May 7, 2020, 11:58 PM IST

बेंगलुरू : कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने गुरुवार को वाणिज्यिक कर विभाग के अधिकारियों को कर चोरी नियंत्रित करने के लिए सख्त कदम उठाने का निर्देश दिया.

प्रदेश में कोविड-19 के कारण जारी लॉकडाउन में छूट देने के बाद आर्थिक गतिविधियां दोबारा शुरू हो रही हैं.

मुख्यमंत्री कार्यालय से जारी बयान में कहा गया है कि मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से कहा कि उनलोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई सुनिश्चित करें जो फर्जी ई-वे बिल का इस्तेमाल कर रहे हैं और माल ढुलाई के लिये दिये गये समय का दुरूपयोग कर रहे हैं.

येदियुरप्पा ने वाणिज्यिक कर विभाग की प्रगति की यहां अधिकारियों के साथ बैठक में समीक्षा की.

मुख्यमंत्री ने कहा कि कोविड-19 के कारण जारी लॉकडाउन के चलते कर संग्रह में कमी आयी है. उन्होंने अधिकारियों को आने वाले दिनों में इसकी भारपाई करने के लिए कदम उठाने का निर्देश दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details