दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

जम्मू-कश्मीर : सैन्यकर्मी का भाई लापता, मां ने की लौटने की अपील - युवक रहस्यमयी तरीके से लापता

अनंतनाग जिले से एक युवक रहस्यमयी तरीके से लापता हो गया है. युवक के परिजनों ने एक वीडियो जारी कर बेटे से लौटने की अपील की है.

brother-of-army-man-goes-missing
सैन्यकर्मी का भाई लापता

By

Published : Sep 13, 2020, 4:03 PM IST

Updated : Sep 13, 2020, 6:45 PM IST

श्रीनगर :जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले से लापता हुए युवक की मां ने एक वीडियो में बेटे से लौटने की अपील की है. मां ने कहा है कि जिसके पास उसका बेट है वह उसे छोड़ कर वापस भेज दे.

20 वर्षीय यासिर अहमद वानी पुत्र अब्दुर्रहमान वानी बीते दिनों वांगड डोरो से रहस्यमयी तरीके से लापता हो गया था. पेशे से प्लंबर युवक के परिवार में माता-पिता के अलावा एक भाई और बहन हैं. भाई सेना में तैनात है.

परिजनों के मुताबिक, युवक को छह सितंबर को सुबह की चाय पीकर दुकान पर गया और फिर घर नहीं लौटा. तब से उसका फोन बंद है, जिससे युवक की सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ गई है.

शनिवार को परिवार ने एक वीडियो बयान जारी किया है, जिसमें उसके माता-पिता के अलावा उसकी बहन भी दिखाई दे रही है. वीडियो में मां रोती हुई कहती है कि वह हमारे बुढ़ापे का सहारा है. जिस किसी के पास हमारा बेटा है, वह उसे घर वापस भेज दे.

Last Updated : Sep 13, 2020, 6:45 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details