श्रीनगर :जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले से लापता हुए युवक की मां ने एक वीडियो में बेटे से लौटने की अपील की है. मां ने कहा है कि जिसके पास उसका बेट है वह उसे छोड़ कर वापस भेज दे.
20 वर्षीय यासिर अहमद वानी पुत्र अब्दुर्रहमान वानी बीते दिनों वांगड डोरो से रहस्यमयी तरीके से लापता हो गया था. पेशे से प्लंबर युवक के परिवार में माता-पिता के अलावा एक भाई और बहन हैं. भाई सेना में तैनात है.
परिजनों के मुताबिक, युवक को छह सितंबर को सुबह की चाय पीकर दुकान पर गया और फिर घर नहीं लौटा. तब से उसका फोन बंद है, जिससे युवक की सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ गई है.
शनिवार को परिवार ने एक वीडियो बयान जारी किया है, जिसमें उसके माता-पिता के अलावा उसकी बहन भी दिखाई दे रही है. वीडियो में मां रोती हुई कहती है कि वह हमारे बुढ़ापे का सहारा है. जिस किसी के पास हमारा बेटा है, वह उसे घर वापस भेज दे.