नई दिल्ली : नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने संसद में बताया कि सरकार के पास एयर इंडिया के निजीकरण के अलावा कोई दूसरा विकल्प नहीं है. इसपर भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) की नेता और पूर्व सांसद बृंदा करात ने सरकार पर वार करते हुए कहा कि मौजूदा सरकार का इरादा भारत को बेचने का है.
करात ने ईटीवी भारत को दिए एक विशेष साक्षात्कार में सरकार पर सवाल उठाते हुए कहा, यह किस तरह का आर्थिक दृष्टिकोण है. यह सरकार 'मेक इन इंडिया' नहीं, भारत को बेचने की कोशिश कर रही है.
करात नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी के उस बयान का जिक्र कर रही थीं, जिसमें उन्होंने कहा था कि सरकार को एअर इंडिया के निजीकरण की जरूरत है वरना उसे बंद करना पड़ेगा.
बृंदा करात ने कहा कि यह राष्ट्रीय एयरलाइन है और सरकार ने एयरलाइन को बर्बाद कर दिया है, जो चिंता का विषय है.
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बुधवार को संसद में स्वीकार किया था कि धीमी अर्थव्यवस्था के बीच, उनकी सरकार अर्थव्यवस्था को उच्च विकास दर पर ले जाने के लिए आवश्यक कार्रवाई कर रही है.