दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

जम्मू-कश्मीर : सुरक्षाबलों पर आतंकी हमले का इनपुट, सेना निबटने के लिए तैयार

जम्मू-कश्मीर में आमशीपोरा में शनिवार को सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच हुई मुठभेड़ को लेकर सेक्टर कमांडर ब्रिगेडियर अजय कटोच ने कहा कि सेना के पास इनपुट हैं कि आतंकी सुरक्षाबलों पर हमला कर सकते हैं, लेकिन हम किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयार हैं.

ब्रिगेडियर अजय कटोच
ब्रिगेडियर अजय कटोच

By

Published : Jul 19, 2020, 6:24 PM IST

Updated : Jul 19, 2020, 7:57 PM IST

श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले के आमशीपोरा में शनिवार को सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच हुई मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने चार आतंकियों को ढेर कर दिया. मुठभेड़ को लेकर सेक्टर कमांडर ब्रिगेडियर अजय कटोचने मीडिया से बात की. उन्होंने बताया कि हमें इलाके में पाकिस्तान के आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली थी.

सूचना के आधार पर सुरक्षाबलों द्वारा रात में आमशीपोरा में तलाशी अभियान चलाया गया.

उन्होंने बताया कि सेना को इलाके में पांच आतंकियों के होने की खबर मिली थी, जिसमें सेना ने चार मिलिटेंट्स को मार गिराया, मारे गए आतंकी पाकिस्तान से संबंधित हैं.

अजय कटोच

उन्होंने कहा कि यह सुरक्षाबलों के लिए एक बड़ी सफलता है क्योंकि उन्होंने क्षेत्र को आतंकी मुक्त कर दिया. मारे गए आतंकियों से कुछ विस्फोटक आईईडी सामग्री में बरामद हुई है.

कटोच ने कहा कि पाकिस्तान कश्मीर में लगातार मिलिटेंट्स भेजने की कोशिश कर रहा है, ताकि यहां पर शांति को भंग किया जा सके.

पढ़ें-शोपियां एनकाउंटर में चार आतंकी ढेर, सर्च ऑपरेशन जारी

उन्होंने कहा कि सेना के पास इनपुट हैं कि मिलिटेंट्स सुरक्षाबलों पर हमला कर सकते हैं, लेकिन हम किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयार हैं.

Last Updated : Jul 19, 2020, 7:57 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details