कोलकाता : पश्चिम बंगाल के दो इलाकों से पूल टुटने की घटना सामने आई है. पहली घटना बंगाल की मालबाजार की है, जहां पूल टूटने के कारण दो लोगों की मौत हो गई. वहीं दूसरी घटना सिलीगुड़ी की है.
सिलीगुड़ी नगर निगम के क्षेत्र में स्थित एक लोहे का पुल भारी बारिश की वजह से क्षतिग्रस्त हो गया. जानकारी के मुताबिक पुल पर कचरा जमा हो जाने की वजह से यह हादसा हुआ है. हालांकि अब तक इस घटना में किसी भी तरह की कोई अनहोनी की सूचना नहीं है.