दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

पश्चिम बंगाल : दो अलग-अलग जगह टूटे पुल, दो लोगों की मौत - पुल टूटने की घटना

पश्चिम बंगाल में दो अलग-अलग जगह पुल टूटने की घटना में दो लोगों की मौत हो गई. यह पुल भारी बारिश के चलते टूट गए. वहीं सिलीगुड़ी में पिछले 24 घंटों में 75.60 मिमी बारिश हुई है.

bridge collapsed
बारिश में टूटा पुल

By

Published : Jul 28, 2020, 11:43 AM IST

कोलकाता : पश्चिम बंगाल के दो इलाकों से पूल टुटने की घटना सामने आई है. पहली घटना बंगाल की मालबाजार की है, जहां पूल टूटने के कारण दो लोगों की मौत हो गई. वहीं दूसरी घटना सिलीगुड़ी की है.

सिलीगुड़ी नगर निगम के क्षेत्र में स्थित एक लोहे का पुल भारी बारिश की वजह से क्षतिग्रस्त हो गया. जानकारी के मुताबिक पुल पर कचरा जमा हो जाने की वजह से यह हादसा हुआ है. हालांकि अब तक इस घटना में किसी भी तरह की कोई अनहोनी की सूचना नहीं है.

बारिश में टूटा पुल

सिंचाई और जलमार्ग विभाग के अनुसार, सिलीगुड़ी में पिछले 24 घंटों में 75.60 मिमी बारिश हुई है. कई जगहों पर जल भराव भी हो गया है.

पढ़ें :भारत के लिए राफेल है 'गेमचेंजर', जानें अन्य लड़ाकू विमानों की खूबियां

बता दें कि बारिश की वजह से देश के हिस्सों में लोग जीने के लिए संघर्ष कर रहे हैं. बिहार, असम में गंगा, ब्रह्मपुत्र और अन्य सहायक नदियां उफान पर हैं. इससे लोगों को काफी कष्टों का समाना करना पड़ रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details