लखनऊ/शामली: उत्तर प्रदेश के शामली जिले में एक शादी सभी रस्मो-रिवाज के साथ हो रही थी तभी अचानक एक लड़की वहां पुलिस लेकर पहुंच गई. लड़की ने बताया कि वह शादी कर रहे लड़के की पहली पत्नी है. ये सुनकर वहां मौजूद सभी लोग दंग रह गए और दोनों ही पक्षों में मारपीट शुरू हो गई.
दरअसल, मामला शामली जिला मुख्यालय में स्थित चौधरी चरण सिंह के घर का है. यहां शादी के लिए मुजफ्फरनगर के मोहल्ला आनंदपुरी से नवीन धीमान की बारात आई हुई थी. शादी की रस्में चल रही थी. इसी बीच एक लड़की अपने परिजनों और पुलिस को साथ लेकर मंडप में पहुंच गई.
लड़की ने बताया कि जिस लड़के की शादी हो रही है, वह उस युवक की पहली पत्नी है. लड़की की बातें सुनकर समारोह का पूरा माहौल बदल गया. इसके बाद दोनों पक्षों में मारपीट शुरू हो गई.
दूल्हे की हुई जमकर पिटाई
- जनपद में दूसरी शादी के लिए बारात लेकर आए दूल्हे की पिटाई का मामला सामने आया है.
- पहली पत्नी के पहुंचने के दौरान बारात घर में शादी की रस्में चल रही थी, लेकिन देखते ही देखते दोनों पक्षों के बीच मारपीट शुरू हो गई.
- पुलिस ने विवाद के चलते विवाह समारोह को बीच में ही रोकते हुए दूल्हे और उसके पिता को हिरासत में ले लिया.
- कोतवाली में अफसरों द्वारा दोनों पक्षों से पूछताछ की जा रही है.
- दूल्हे ने दावा किया है कि उसका पहली पत्नी से तलाक हो चुका है, जबकि लड़की और उसके परिजन इससे इंकार करते रहे.
पढ़ें:भोपाल: एक और लव मैरिज का मामला, लड़की ने वीडियो पोस्ट कर मांगी सुरक्षा
पत्नी बोली कोर्ट में चल रहा केस
- विवाह मंडप पर पहुंची पहली पत्नी नेहा ने बताया कि उसकी शादी हिंदू रीति-रिवाज से नवीन के साथ हुई थी.
- पत्नी ने आरोप लगाया कि उसका पति दूसरी शादी करने के लिए शामली आया था, सूचना पर वह भी पहुुंच गई.
- पीडित पत्नी ने बताया कि उसका केस हाईकोर्ट में चल रहा है, जहां पर फैसला विचाराधीन है.
- इसके बावजूद भी पति दूसरी लड़की की जिंदगी खराब कर रहा है.
वहीं लड़के ने बताया कि वह पहली पत्नी नेहा से तलाक लेने के बाद वह दूसरी शादी कर रहा था. इस बीच पहली पत्नी आ गई. पत्नी और उसके परिवार वालों ने आपत्ति दर्ज की है. दोनों पक्षों को महिला थाने भेज दिया गया है. महिला थानाध्यक्ष दोनों पक्षों से बातचीत कर रही हैं. जो भी सही निष्कर्ष निकलेगा उसके आधार पर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी.