नई दिल्ली : विदेश मंत्री एस. जयशंकर मंगलवार को ब्राजील, रूस, चीन और दक्षिण अफ्रीका के अपने समकक्षों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग में शामिल हुए, इस दौरान ब्रिक्स सदस्य देशों के विदेश मंत्रीयों ने संयुक्त रूप से कोरोना वायरस महामारी से निबटने के तरीकों पर वीडियों कांफ्रेंसिंग के जरिए चर्चा की.
बैठक में विदेशमंत्री एस जयशंकर ने कोविड 19 से निपटने के लिए भारत सरकार द्वारा शुरू की गई अरोग्य सेतु एप और प्रधानमंत्री गरीब कल्याण पैकेज जैसी पहल पर प्रकाश डाला.उन्होंने कहा कि WHO द्वारा कोरोना को लेकर स्वास्थ्य आपातकाल घोषित करने से पहले ही भारत ने इसे जांचने के उपाय शुरू कर दिए थे.
डॉ एस जयशंकर ने ब्रिक्स विदेश मंत्रियों को दक्षिण एशिया में कोविड19 को रोकने के लिए किए गए प्रयासों और सार्क देशों द्वारा कोविड-19 इमरजेंसी रिस्पांस फंड के निर्माण के प्रयासों के बारे में अवगत कराया.