नई दिल्ली : ब्रिक्स (BRICS) के विदेश मंत्रियों की एक बैठक आज वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से आयोजित होने वाली है. इस बैठक में भारत और चीन के विदेश मंत्री आमने-सामने होंगे. पूर्वी लद्दाख में एलएसी पर जारी तनाव के बीच यह बैठक काफी अहम मानी जा रही है. हालांकि यह बैठक वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए होगी.
इस बैठक की मेजबानी रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव करेंगे. हुआ ने कहा कि ब्रिक्स के विदेश मंत्रियों की बैठक अंतरराष्ट्रीय स्थिति तथा ब्रिक्स सहयोग पर केंद्रित होगी.