दिल्ली

delhi

16-05-19: तमिलनाडु में कमल हासन की रैली में हुआ पथराव, देखें वीडियो

By

Published : May 16, 2019, 7:21 AM IST

Updated : May 16, 2019, 10:59 PM IST

प्रतीकात्मक तस्वीर.

2019-05-16 22:45:05

आंध्र प्रदेश में दोबारा चुनाव कराने पर भड़के CM नायडू

चंद्रबाबू नायडू ने चुनाव आयोग पर लगाए आरोप

आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने चुनाव आयोग को पत्र लिखा है. आंध्र के पांच मतदान केंद्रों पर दोबारा मतदान कराए जाने के फैसले पर नायडू ने आपत्ति दर्ज कराई है.

उन्होंने कहा है कि आयोग का ये फैसला एकपक्षीय और अलोकतांत्रिक है.

2019-05-16 22:26:37

कमल हासन की रैली में पथराव के बाद हंगामा

कमल हासन की रैली में पथराव के बाद घटनास्थल का वीडियो

तमिलनाडु के अरवाकुरिची में कमल हासन की रैली में पथराव किए जाने की सूचना मिली है. जानकारी के मुताबिक कमल हासन अरवाकुरिची में रैली कर रहे थे, इसी दौरान अज्ञात लोगों ने उनकी रैली पर पथराव कर दिया.

घटनास्थल पर पुलिस तैनात कर दी गई है. मामले की विस्तृत जानकारी का इंतजार है.

बता दें कि अरवाकुरिची में एक रैली के दौरान कमल हासन ने कहा था किआजाद भारत का पहला चरमपंथी नाथूराम गोडसे था. उनके इस बयान का काफी विरोध भी हुआ है.

2019-05-16 22:04:11

प्रज्ञा ठाकुर ने गोडसे पर दिए बयान को निजी राय बताया

प्रज्ञा ठाकुर का बयान

साध्वी प्रज्ञा ने कहा है कि उनका इरादा किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाना नहीं था. उनकी टिप्पणी निजी राय है.

2019-05-16 22:04:01

यौन उत्पीड़न की शिकायतें शर्मनाक, सख्ती बरतने की जरूरत : लोहानी

एयर इंडिया में यौन शोषण की शिकायतें शर्मनाक

एयर इंडिया के चेयरमैन अश्वनी लोहानी ने कहा है कि विमानन कंपनी एयर इंडिया में आए दिन यौन उत्पीड़न की शिकायतें मिलना शर्मनाक हैं.

कर्मचारियों को दिए एक संदेश में उन्होंने कहा कि हमें ऐसे मामलों के दोषियों के खिलाफ बहुत सख्त रवैया अपनाने की जरूरत है.

2019-05-16 22:03:58

गर्मी से राहत के लिए अभी करना पड़ सकता है इंतजार : मौसम विभाग

अभी गर्मी से राहत मिलने की संभावना नहीं

हैदराबाद में पर्यटक की मौत के बाद मौसम विज्ञानी डी नागरत्ना ने बताया कि अभी गर्मी से राहत मिलने की कोई संभावना नहीं है. उन्होंने बताया कि तेलंगाना के उत्तर और पूर्वी जिलों में अगले चार-पांच दिनों तक लहर का प्रकोप जारी रह सकता है.

नागरत्ना ने बताया कि कुछ इलाकों में तापमान 42 से 45 डिग्री के बीच रह सकता है.

2019-05-16 22:03:57

भीषण गर्मी के कारण रूस के पर्यटक की हैदराबाद में हुई मौत

हैदराबाद में रूस के पर्यटक की मौत

गर्मी के भीषण प्रकोप के कारण एक पर्यटक की मौत होने की सूचना मिली है. हैदराबाद के गच्चीबावली इलाके में एक 38 साल के शख्स की मौत लू लगने से हो गई.

जानकारी के मुताबिक मृतक शख्स रूस से भारत आया एक पर्यटक था और वह गत 14 मई को हैदराबाद पहुंचा था. ये जानकारी गच्चीबावली पुलिस ने दी है.

2019-05-16 22:03:53

UPA की बैठक से कन्नी काट सकते हैं TRS-YSRCP

TRS और वाईएसआर कांग्रेस के UPA की बैठक में नहीं शामिल होने की आशंका

आम चुनाव के नतीजे 23 मई को घोषित किए जाएंगे. इसी दिन संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (UPA) की बैठक प्रस्तावित है. UPA चेयरपर्सन सोनिया गांधी ने बैठक बुलाई है.

इसी बीच सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक तेलंगाना राष्ट्र समिति (TRS) और वाईएसआर कांग्रेस (YSRCP) इस बैठक से कन्नी काट सकते हैं.

दोनों पार्टियां राजनीतिक समीकरण साफ होने का इंतजार करेंगी. इससे पहले वे किसी भी निमंत्रण पर कोई फैसला नहीं लेंगी.

2019-05-16 18:58:02

कश्मीरः शोपियां में एक आतंकी ढेर

शोपियां में हुए मुठभेड़ की सूचना

जम्मू कश्मीर के शोपियां में एक आतंकी मार गिराया गया. हंदियू में आतंकी को घेरकर मारा गया. पूरे क्षेत्र को घेर कर सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है. 

2019-05-16 18:10:55

बोफोर्स मामले में दोबारा होगी जांच, CBI ने दायर की याचिका

बोफोर्स केस पर सीबीआई की अपील

सीबीआई ने ट्रायल कोर्ट से बोफोर्स मामले की जांच करने की अनुमति मांगी है. जानकारी के मुताबिक कोर्ट ने कहा है कि जांच के लिए कोर्ट की अनुमति जरूरी नहीं है.

दिल्ली की CMM रॉस एवेन्यू कोर्ट में दाखिल सीबीआई की याचिका पर कोर्ट ने कहा कि केवल अदालत को मामले की जांच की जानकारी देना ही काफी है.

2019-05-16 18:08:39

महाराष्ट्र की ATS को मिला नया प्रमुख, देवेन भारती ने संभाला पदभार

देवेन ठाकुर ने महाराष्ट्र ATS प्रमुख का पदभार ग्रहण किया

महाराष्ट्र के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक देवेन भारती आज महाराष्ट्र की आतंक निरोधक दस्ते (ATS) के प्रमुख बन गए. मुंबई में उन्होंने आज पदभार ग्रहण कर लिया.

2019-05-16 17:43:13

दीदी मुझे जेल भिजवाने की धमकी दे रहीं हैंः मोदी

पीएम मोदी के संबोधन का अंश

मथुरापुर में पीएम मोदी- दीदी आज सवेरे मुझे धमकी दे रहीं थीं, कहा कि जेल भिजवा दूंगी. कल कर रहीं थी कि भाजपा दफ्तर पर कब्जा करवा दूंगी. वो भाजपा कार्यकर्ताओं के घरों पर भी कब्जा करने की धमकी दे रहीं हैं. धमकी देना उनकी नीति हो चुकी है. 

2019-05-16 17:33:29

दुर्गा-सरस्वती पूजा में भी बाधा, जयश्रीराम पर भी आपत्ति, ये है दीदी का शासनः मोदी

बंगाल के मथुरापुर में पीएम मोदी- यहां जयश्री राम बोलना अपराध बना दिया गया है. सरस्वती पूजा और दुर्गा पूजा में भी खलल डाला जाता है. इसे राष्ट्रीय स्तर पर हमने मुद्दा बनाया. इससे ममता बनर्जी सह नहीं पा रही हैं. 

ममता ने जिस तरीके से शारदा और नारदा के साक्ष्य नष्ट करने का काम किया है, ठीक वैसे ही अब ईश्वरचंद्र विद्यासागर की मूर्ति तोड़े जाने के साक्ष्य मिटा रही हैं. सीसीटीवी फुटेज को नष्ट किया जा रहा है. ये है ममता का प्रशासन. 

2019-05-16 16:39:47

ममता की पदयात्रा, ठाकुर पुकुर से तारातला तक

चुनाव प्रचार के आखिरी दिन, ममता ने ठाकुर पुकार से तारातला तक शुरू की पदयात्रा

2019-05-16 16:39:05

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शुरू किया पैदल मार्च

ममता बनर्जी ने शुरू किया पैदल मार्च

ठाकुर पाकुड़ से तरातला तक मार्च कर रही हैं ममता बनर्जी. साथ में मौजूद हैं सैकड़ों समर्थक.

ये भी पढ़ें: मोदी पर ममता का पलटवार, 'सबूत दें, वरना जेल तक ले जाऊंगी'

2019-05-16 16:38:01

क्या लोकतंत्र में हमारा अधिकार नहीं है, ममता ने पूछा सवाल

ममता बनर्जी का बयान

ममता बनर्जी ने कहा है कि क्या केवल वही होगा जो चुनाव आयोग कहेगा? उन्होंने समय से पहले चुनाव प्रचार खत्म किए जाने पर सवाल उठाए हैं.

ममता ने पूछा है कि क्या सिर्फ प्रधानमंत्री ही बैठक और सभाएं कर सकते हैं? क्या लोकतंत्र में हमारा अधिकार नहीं है?

ये भी पढ़ें: ममता बोलीं- 5 सालों में मंदिर बनवा नहीं पाए मोदी, ये क्या बनाएंगे विद्यासागर की मूर्ति

उन्होंने कहा है कि समय से पहले चुनाव प्रचार खत्म होने के कारण उन्हें अपनी सभाएं अडजस्ट करनी पड़ रही हैं.

2019-05-16 16:28:22

दिग्विजय सिंह ने बताया देशद्रोह, कहा- माफी मांगें मोदी-शाह

दिग्विजय सिंह का बयान

प्रज्ञा ठाकुर के बयान पर कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने कहा है कि मोदी जी, अमित शाह जी और मध्य प्रदेश के बीजेपी अध्यक्ष को अपना पक्ष रखना चाहिए.

दिग्विजय ने कहा कि इन लोगों को देश से माफी मांगनी चाहिए. मैं प्रज्ञा ठाकुर के बयान की निंदा करता हूं. नाथूराम गोडसे एक हत्यारा था, उसका महिमामंडन करना देशभक्ति नहीं बल्कि देशद्रोह है.

2019-05-16 16:20:50

गोडसे पर प्रज्ञा के बयान के बाद कांग्रेस हमलावर

सुरजेवाला का बयान

कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने प्रज्ञा के बयान के बाद बीजेपी पर हमला बोला है. उन्होंने कहा है कि गोडसे के उत्तराधिकारी भारत की आत्मा पर हमला कर रहे हैं.

सुरजेवाला ने कहा कि बीजेपी नेता राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के हत्यारे को देशभक्त और शहीद हेमंत करकरे को राष्ट्रद्रोही बता रहे हैं.

2019-05-16 16:15:46

गोडसे पर साध्वी के बयान से बीजेपी ने किनारा किया

जीवीएल नरसिम्हा का बयान

बीजेपी नेता जीवीएल नरसिम्हा ने कहा है कि साध्वी प्रज्ञा को सार्वजनिक रूप से माफी मांगनी होगी. उन्होंने कहा है कि पार्टी साध्वी प्रज्ञा से स्पष्टीकरण की मांग करेगी.

बता दें कि साध्वी ने कहा था कि नाथूराम गोडसे एक देशभक्त था और रहेगा. इस पर बीजेपी का पक्ष रखते हुए जीवीएल ने कहा कि पार्टी साध्वी प्रज्ञा की राय से सहमत नहीं है. बीजेपी इसकी निंदा करती है.

गौरतलब है कि बीजेपी ने प्रज्ञा ठाकुर को भोपाल संसदीय सीट से अपना उम्मीदवार घोषित किया है. वे कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह के खिलाफ चुनाव लड़ रही हैं.

2019-05-16 13:23:40

सीबीआई ने बोफोर्स मामले में जांच के लिए इजाजत मांगने वाली याचिका वापस ले ली

सीबीआई ने बोफोर्स मामले में जांच के लिए इजाजत मांगने वाली याचिका वापस ले ली

2019-05-16 13:03:09

EC से मिला भाजपा प्रतिनिधिमंडल, कहा- TMC पर और कार्रवाई की है जरूरत


बंगाल हिंसा के मुद्दे पर भारतीय जनता पार्टी के प्रतिनिधिमंडल ने चुनाव आयोग से आज मुलाकात की. उन्होंने मांग की है कि अभी जो एक्शन लिया गया है, वह पर्याप्त नहीं है. 
भाजपा ने कहा है कि बंगाल में लगातार हिंसा बढ़ रही है. टीएमसी के गुंडे लगातार बंगाल में हमले कर रहे हैं. टीएमसी के गुंडों पर सख्त कार्रवाई करने की जरूरत है. 
 

2019-05-16 11:39:41

यूपी वालों को बाहरी बताती हैं ममता, फिर भी उनका विरोध नहीं कर रहीं ममताः मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश के घोसी में एक चुनावी रैली में कहा कि एक महीने पहले तक 'मोदी हटाओ' का राग अलाप रहे महामिलावटी आज बौखलाए हुए हैं क्योंकि देश ने उनकी पराजय पर मुहर लगा दी है और राज्य ने तो उनका पूरा गणित ही बिगाड़ दिया है. देश इन महामिलावटी लोगों की सच्चाई शुरू से ही जानता है कि मोदी को हटाना तो एक बहाना था, जिसकी आड़ में इन्हें अपने भ्रष्टाचार के पाप को छिपाना था.
 

2019-05-16 11:29:23

हम लगावाएंगे ईश्वरचंद्र विद्यासागर की नई मूर्तिः मोदी


ईश्वरचंद्र विद्यासागर के विजन के लिए समर्पित हमारी सरकार उसी जगह पर ईश्वरचंद्र विद्यासागर की पंचधातु की मूर्ति स्थापित करेगी और टीएमसी के गुंडों को जवाब देगी.

2019-05-16 10:16:44

TMC के समर्थन में आई मायावती, बोलीं- ममता को टारगेट कर रहे हैं मोदी और शाह

मायावती (बसपा प्रमुख)

नई दिल्ली. पश्चिम बंगाल में चल रही बीजेपी बनाम टीएमसी की तकरार की तपिश पूरे देश में महसूस किया जा रहा है. चुनाव आयोग ने यहां आज रात 10 बजे से चुनाव प्रचार पर रोक लगा दी है. इस पर मायावती ने बीजेपी पर हमलावर हो गई है.
बसपा प्रमुख मायावती ने ममता बनर्जी के समर्थन में आ गई हैं. उन्होंने कहा कि यह स्पष्ट है कि पीएम मोदी, अमित शाह और बीजेपी के अन्य नेता सभी ममता को निशाना बना रहे हैं. यह बेहद खतरनाक  और अन्यायपूर्ण प्रवृति है. यह देश के प्रधानमंत्री को शोभा नहीं देता है. उन्होंने रात 10 बजे के बाद चुनाव प्रचार पर लगाए गए रोक पर सवाल उठाया है.

2019-05-16 09:27:42

मुंबई की झुग्गी झोपड़ी में रहने वाला सनी पवार को मिला बेस्ट चाइल्ड एक्टर का अवार्ड

सनी पवार को मिला बेस्ट चाइल्ड एक्टर का अवार्ड

नई दिल्ली. मुंबई के स्लम में रहने वाले 11 वर्षीय सनी पवार ने 19वें न्यूयार्क इंडियन फिल्म फेस्टिवल समारोह में सर्वश्रेष्ठ बाल अभिनेता का अवार्ड जीत लिया है. सनी को यह अवार्ड फिल्म 'चिप्पा' के लिए दिया गया है. 
इस फिल्म को ऑस्ट्रेलियाई निर्देशक गर्थ डेविस ने डायरेक्ट किया था.


इसके पहले सनी पवार ऑस्ट्रेलियाई निर्देशक डेविस के साथ साल 2016 में आई फिल्म 'लायन' में भी काम कर चुके हैं. स्लम में रहने वाले सनी ने अपनी बेहतरीन अदाकारी के दम पर यह अवॉर्ड जीता है.

2019-05-16 08:42:45

असम: राजनाथ ने गुवाहाटी में हुए ग्रेनेड विस्फोट पर CM सर्बानंद सोनोवाल से ली जानकारी

गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने गुवाहाटी ब्लास्ट की जानकारी ली.

गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने असम के मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल से गुवाहाटी में हुए विस्फोट पर बात की. मुख्यमंत्री सोनोवाल ने उन्हें स्थिति से अवगत कराया. इधर पुलिस और अन्य एजेंसियां ​​घटना की जांच कर रही हैं.

गुवाहाटी के पुलिस आयुक्त दीपक कुमार ने बताया कि दो लोग एक मोटरसाइकिल से आये और उन्होंने रात लगभग आठ बजे चिड़ियाघर के ठीक सामने आर जी बरुआ रोड पर शॉपिंग मॉल के सामने एक ग्रेनेड फेंका.
 

पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें: असम: राजनाथ ने गुवाहाटी में हुए ग्रेनेड विस्फोट पर CM से ली जानकारी

असम के गुवाहाटी में एक शॉपिंग मॉल के सामने बुधवार की शाम को उल्फा (आई) उग्रवादियों की तरफ से किए गए ग्रेनेड विस्फोट में सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) के दो कर्मियों समेत कम से कम 12 लोग घायल हो गये. 

2019-05-16 07:11:03

16-05-19-LIVE NEWS-पुलवामा एनकाउंटर, 3 आतंकी ढेर, एक जवान शहीद

प्रतीकात्मक तस्वीर

श्रीनगर. जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले के दलीपोरा इलाके में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ जारी है. सेना ने 3 आतंकियों को ढेर कर दिया है. इस मुठभेड़ में एक जवान के शहीद होने की खबर है.  सूत्रों के अनुसार एक आम शहरी की मौत हुई है. हालांकि अभी इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है. एनकाउंटर अभी जारी है.

पढ़िए पूरी खबर:पुलवामा एनकाउंटर में 2 आतंकी ढेर, एक जवान शहीद

सेना घाटी से आतंकवाद को समाप्त करने के लिए कमर कस चुकी है. 

Last Updated : May 16, 2019, 10:59 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details