बाड़मेर में रामकथा के पंडाल में हुआ हादसा
LIVE बाड़मेर में रामकथा के पंडाल में हुआ हादसा
2019-06-23 23:55:17
LIVE बाड़मेर में रामकथा के पंडाल में हुआ हादसा
2019-06-23 21:22:03
कैंटर पलटने से 9 लोगों की मौत
राजस्थान के सवाईमाधोपुर जिले के बरवाड़ा के पास रविवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया. जानकारी के अनुसार 4-5 कैंटर बरवाड़ा से मंडावरा बारात लेकर जा रहे थे. इसी दौरान बरवाड़ा के पास एक मोड़ पर शादी में सबसे आगे चल रहा कैंटर अचानक पलट गया. इससे कैंटर में बैठे लोग उसके नीचे दब गए. इसके बाद हादसे की जानकारी पर उन्हें बाहर निकालने के प्रयास शुरू किए गए. गाड़ी के नीचे दबने से 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई.
2019-06-23 20:51:02
ओडिशा में बजट सत्र : CM पटनायक ने चर्चा के लिए आश्वस्त किया, केंद्र से मदद की अपील
2019-06-23 20:49:00
असम पुलिस ने प्रतिबंधित संगठन ULFA के सदस्य को पकड़ा
2019-06-23 20:42:30
गलती पकड़े जाने पर मिलेगी सजा, BJP के साथ जाने का कोई लाभ नहीं : TMC
तृणमूल कांग्रेस ने कहा है कि उनकी पार्टी के जिन सदस्यों ने BJP से जुड़ने का फैसला लिया है, इसके पीछे उनका निहित स्वार्थ है.
बकौल TMC 'उन्होंने ऐसा इस आशा के साथ किया है कि उनकी गलतियां और अपराध धुल जाएंगे.'
TMC ने आगाह किया है कि गलतियों की सजा जरूर मिलेगी, भले ही किसी को बीजेपी का समर्थन हासिल हो.
2019-06-23 19:34:16
कथावाचक ने पंडाल उड़ने के लिए किया आगाह, खुद भी भागे
हादसे के ठीक पहले कथावाचन की एक वीडियो सामने आई है. इसमें कथावाचक श्रोताओं और वहां मौजूद अन्य लोगों को आगाह करते और खुद भी बचने के लिए भागते देखे जा सकते हैं.
बालोतरा कस्बे के जसोल धाम में एक स्कूल में कथा चल रही थी. तभी तेज अंधड़ से पंडाल नीचे श्रद्धालुओं पर आ गिरा. सैंकड़ों श्रद्धालुओं को बाहर निकलने का मौका नहीं मिला और वह नीचे दब गए.
बालोतरा के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रतन लाल भार्गव ने कहा,'14 व्यक्तियों की मौत हुई है और लगभग 50 अन्य घायल हुए हैं.' घायलों को विभिन्न अस्पतालों में भर्ती करवाया गया है.
2019-06-23 19:31:58
पूर्व CM वसुंधरा राजे और केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने भी जताया शोक
राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने बीजेपी कार्यकर्ताओं से पीड़ितों की हरसंभव मदद करने की अपील की है.
केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने पीड़ितों के लिए राहत की कामना की है.
2019-06-23 19:19:16
गृह मंत्री अमित शाह ने भी जताया शोक
गृह मंत्री अमित शाह ने पीड़ितों और घायलों के जल्द ठीक होने की कामना की है.
2019-06-23 18:03:49
पीएम मोदी ने घटना पर शोक व्यक्त किया
पीएम मोदी ने राजस्थान के बाड़मेर में पंडाल गिरने की घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया और पीड़ित परिवारों के प्रति शोक व्यक्त किया. उन्होंने घायलों के शीघ्र स्वस्थ्य होने की कामना की.
2019-06-23 18:02:17
CM अशोक गहलोत ने बाड़मेर हादसे पर दुख व्यक्त किया
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने हादसे को दुर्भाग्यपूर्ण करार दिया है. डिप्टी CM सचिन पायलट ने भी हादसे पर खेद जताया है.
2019-06-23 17:37:40
14 लोगों के मरने की सूचना, बढ़ सकता है आंकड़ा
2019-06-23 17:29:25
घटनास्थल की वीडियो
राम कथा के दौरान अचानक आई तेज आंधी और बारिश के कारण कथा पंडाल गिर गया. इस कारण पंडाल में मौजूद दर्जनों लोग दब गए. घटना के बाद राहत व बचाव कार्य शुरू कर दिया है. घायल लोगों को इलाज के लिए नाहटा अस्पताल लाया जा रहा है. मृतकों का आंकड़ा बढ़ने की आशंका है.
2019-06-23 17:17:31
हादसे में 12 लोगों की मौत
जानकारी के मुताबिक बारिश के साथ आई तेज आंधी के कारण पंडाल में करंट फैल गया. करंट की चपेट में आने से कई लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. कई लोगों के झुलसने की भी सूचना है.
2019-06-23 17:15:01
live news-23-06-2019 बाड़मेर में रामकथा के पंडाल में हुआ हादसा
बाड़मेर : जसोल कस्बे के एक पंडाल में रामकथा का आयोजन किया गया था. रविवार शाम आई तेज आंधी और बारिश के चलते ये पंडाल गिर गया. हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस- प्रशासन मौके पर पहुंच गई है.